×

LPL 2020 : लंका प्रीमियर लीग में खेल सकते हैं पूर्व पेसर मुनाफ पटेल और प्रवीण कुमार

आईपीएल के बाद कई बड़े खिलाड़ियों के लंका प्रीमियर टी20 लीग में खेलने की उम्मीद

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 11, 2020 5:39 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के बाद श्रीलंका में 14 नवंबर से 6 दिसंबर तक लंका प्रीमियर लीग (LPL) का आयोजन किया जाएगा. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) पहले इसका आयोजन आईपीएल (IPL 13) से पहले करना चाहता था लेकिन विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता और कई समस्यायों की वजह से इस टी20 टूर्नामेंट को निलंबित कर दिया गय था.

इन दिग्गजों के बतौर मेंटर जुड़ने की है उम्मीद   

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के पहले एडिशन में भारत के पूर्व क्रिकेटर्स तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल (Munaf Patel) और प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) के भी खेलने की उम्मीद है.  इस लीग में महान क्रिकेटर सर विव रिचर्डस, ब्रायन लारा (Brian Lara) , वसीम अकरम और शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के अलग अलग फ्रेंचाइजी के साथ बतौर मेंटर जुड़ने की उम्मीद है.

पठान बंधु भी खेल सकते हैं लंका प्रीमियर लीग 

इनोवेटिव प्रोडक्शन ग्रुप के चीफ अनिल मोहन ने मुनाफ और प्रवीण कुमार के इस लीग से जुड़ने की पुष्टि की.  उन्होंने कहा कि आईपीएल के खत्म होने के बाद कई बड़े खिलाड़ियों के इस लीग से जुड़ने की उम्मीद है.

मोहन ने पाकऑब्जर्बर डॉट नेट से कहा, ‘ कई खिलाड़ी आईपीएल के बाद जड़ेंगे.  हमें एसएलसी की ओर से कुछ लिस्ट दिए गए हैं जिनमें बताया गया है कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल और प्रवीण कुमार ने एलपीएल में खेलने के लिए राजी हो गए हैं.  यहां तक की पठान बंधु (इरफान पठान और यूसुफ पठान) भी खेल सकते हैं. ‘

5 टीमें होंगी 

एलपीएल के पहले सीजन में 5 टीमें कोलंबो, कैंडी, गॉल, दांबुला और जाफना की होंगी.  मैच दांबुला, कैंडी और हंबनटोटा में खेले जाएंगे.  बीसीसीआई अपने एक्टिव खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता है.  रिटायर्ड खिलाड़ी बतौर टी20 फ्रीलांसर बन सकते हैं.

TRENDING NOW

हाल में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद जीटी20 कनाडा (GT20 Canada) और टी10 (T10 League) लीग में खेलते हुए नजर आए थे.