×

ऋषभ पंत का एक और फ्लॉप शो, दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके, संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के नाम 12 मैचों में 135 रन है और उनका औसत भी महज 13 का है. पंत के बल्ले से इस सीजन सिर्फ एक अर्धशतक आया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 19, 2025, 08:54 PM (IST)
Edited: May 20, 2025, 12:04 AM (IST)

Rishabh Pant flop Show: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत का फ्लॉप शो जारी है. सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में पंत का बल्ला खामोश रहा और वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार सके. ऋषभ पंत के विकेट के बाद लखनऊ सुपरजांयट्स के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में ऋषभ पंत ने सिर्फ सात रन की पारी खेली. लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, उन्होंने एक शानदार चौका भी लगाया, मगर इशान मलिंगा की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. फुलर गेंद जो स्टंप लाइन में आई थी, उसे पंत लेग साइड में खेलना चाहते थे, मगर धीमी गति की वजह से वह बीट हो गए और उनके हाथ में बल्ला घूम गया और गेंद बल्ले से लगने के बाद सीधे गेंदबाज की तरफ गई. गेंदबाज इशान मलिंगा ने बाईं ओर डाइव लगाकर कैच को पूरा किया.

बॉलकनी से बाहर गए संजीव गोयनका

ऋषभ पंत के आउट होने के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका काफी निराश नजर आए. पंत के विकेट के बाद वह बॉलकनी से बाहर जाते नजर आए. संजीव गोयनका का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में पूरी तरह निराश किया है. 27 करोड़ में खरीदे गए ऋषभ पंत इस सीजन 27 की औसत से भी रन नहीं बना पाए हैं. पंत के नाम 12 मैचों में 135 रन है और उनका औसत भी महज 13 का है. पंत के बल्ले से इस सीजन सिर्फ एक अर्धशतक आया है. वह इस सीजन सातवीं बार दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं.