×

LSG vs MI Dream11 Team Prediction IPL 2022: किसे बनाएं कप्‍तान, मन में है दुविधा तो यहां देखें सर्वश्रेष्‍ठ ड्रीम टीम !

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सात में से चार मैच जीते हैं जबकि तीन मुकाबलों में उन्‍हें शिकस्‍त (Dream11 Prediction LSG vs MI) झेलन पड़ी है. मुंबई का हाल टूर्नामेंट में बेहाल है.

IPL 2022 Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Dream11 Team Prediction: मुंबई इंडियंस को लगातार सात मैचों में शिकस्‍त झेलने के बाद अपने अगले मैच में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में खेला जाएगए। मुंबई के लिए यह सीजन काफी क्रूर साबित हुआ है क्‍योंकि सर्वाधिक आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाली इस फ्रेंचाइजी को यह उम्‍मीद नहीं थी कि उन्‍हें एक मैच जीतने के लिए भी इतना संघर्ष करना पड़ेगा। रोहित एंड कंपनी के लिए यह सम्‍मान का विषय बन गया है क्‍योंकि प्‍लेऑफ में पहुंचना अब उनके लिए लगभग असंभव है। बाकी बचे आठ मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन कर वो कई टीमों का खेल जरूर बिगाड़ सकते हैं। उधर, लखनऊ अपना डेब्‍यू आईपीएल सीजन खेल रही है। फ्रेंचाइजी इस वक्‍त टूर्नामेंट में मजबूत स्थिति में दिख रही है। इस मैच में एक अच्‍छी ड्रीम11 टीम बनाने की इच्‍छा रखने वाले फैन्‍स के लिए हमारे पास कुछ सुझाव हैं। आइये हम आपको अपनी ड्रीम टीम से अवगत कराते हैं।

ड्रीम11 टीम प्रिडिक्शिन (LSG vs MI Dream11 Team Prediction)

कप्‍तान: केएल राहुल

उपकप्‍तान: क्विंटन डी कॉक,

बल्‍लेबाज: तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादवयादव, आयुष बदोनी,

विकेटकीपर: ईशान किशन

ऑलराउंडर: मार्कस स्‍टोइनिस, क्रुणल पांड्या

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, दुष्‍मंथा चमीरा, रवि बिशनोई

मुंबई इंडियंस के संभावित-11 (Mumbai Indians Probable-XI)

ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, जयदेव उनादकट, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ.

लखनऊ सुपर जायंट्स के संभावित-11 (Lucknow Super Giants Probable-XI)

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पांड्या, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान, रवि बिश्नोई.

trending this week