×

IPL 2025: एमएस धोनी- शिवम दुबे की धमाकेदार पारी, लगातार पांच हार के बाद जीती चेन्नई सुपरकिंग्स

लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य रखा था, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 19.3 ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 15, 2025 12:23 AM IST

LSG VS CSK: अपने पुराने ‘फिनिशर’ वाले रूप की झलक दिखाने वाले महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे ने लगातार पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल के मैच में सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स पर पांच विकेट से जीत दिलाई.

जीत के लिये 167 रन के लक्ष्य के जवाब में धोनी ने 11 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 और दुबे ने 37 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 43 रन बनाए. चेन्नई ने तीन गेंद और पांच विकेट बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

इससे पहले फॉर्म में लौटे कप्तान ऋषभ पंत के इस सत्र के पहले अर्धशतक के दम पर लखनऊ ने सात विकेट पर 166 रन बनाए. चेन्नई को शेख रशीद (19 गेंद में 27) और रचिन रविंद्र (22 गेंद में 37) ने आक्रामक शुरूआत दिलाईस दोनों ने पहले विकेट के लिये 29 गेंद में 52 रन जोड़े. दोनों ने शार्दुल ठाकुर और आकाश दीप को खासी नसीहत दी जिससे पंत को चौथे ओवर में दिग्वेश राठी को गेंद सौंपनी पड़ी.

रशीद की पहली आईपीएल पारी का अंत आवेश खान ने किया, लगातार दो विकेट गंवाने से चेन्नई की लय टूट गई. एडेन माक्ररम ने रविंद्र को पगबाधा आउट किया जबकि अगले ओवर में रवि बिश्नोई ने राहुल त्रिपाठी का रिटर्न कैच लपका, बिश्नोई ने शानदार गेंदबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा को भी लांग आन में माक्ररम के हाथों लपकवाया.

धोनी- शिवम दुबे ने दिलाई चेन्नई को जीत

चेन्नई को आखिरी पांच ओवर में 56 रन की जरूरत थी । धोनी ने आते ही आवेश खान को दो चौके लगाये और चार ओवर में अब चेन्नई को 44 रन चाहिये थे, उन्होंने शार्दुल को एक हाथ से छक्का लगाकर पुराने दिन याद दिला दिए, उन्होंने और दुबे ने कोई जोखिम लिये बिना टीम को जीत तक पहुंचाया.

इससे पहले लखनऊ के लिये पंत ने 49 गेंद में 63 रन बनाए, उन्हें शुरूआत में दिक्कत हुई लेकिन धीरे धीरे लय हासिल कर ली और अब्दुल समद (20) के साथ पांचवें विकेट के लिये 33 गेंद में 53 रन बनाए.

चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी थी गेंदबाजी

लगातार पांच पराजय का सामना करके आई चेन्नई सुपर किंग्स ने इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पहले ही ओवर में माक्ररम को आउट किया जिनका बेहतरीन कैच पीछे की ओर दौड़ते हुए त्रिपाठी ने लपका. दो ओवर बाद अंशुल कम्बोज ने शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन को पगबाधा आउट किया.

निजी कारणों से पिछले मैच से बाहर रहने के बाद मिचेल मार्श ने खलील को लगातार दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाया.

वहीं अब तक टूर्नामेंट में जूझते नजर आये पंत ने कुछ अपारंपरिक लेकिन आत्मविश्वास से भरे शॉट्स खेले, इनमें जैमी ओवरटन की गेंद पर रिवर्स स्कूप पर जड़ा छक्का शामिल है. अनुभवी जडेजा ने पहले ओवर में दस रन दिये लेकिन दूसरे ओवर में शानदार वापसी करके मार्श का विकेट लिया, युवा आयुष बड़ोनी (17 गेंद में 22 रन ) ने ओवरटन को लगातार दो छक्के लगाकर लखनऊ को 12 ओवर के बाद तीन विकेट पर 95 रन तक पहुंचाया.

पंत ने मथीषा पथिराना को चौका लगाया , बडोनी को दो जीवनदान भी मिले जब पहली बार वह नोबॉल पर लपके गए और फिर जडेजा की गेंद पर पगबाधा होने से बचे, वह आखिरकार जडेजा का ही शिकार हुए और धोनी ने चुस्त स्टम्पिंग करके उन्हें रवाना किया.

चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद ने बीच के ओवरों में चार ओवर में सिर्फ 13 रन दिए, पथिराना 18वें ओवर में लौटे तो पंत ने उन्हें दो छक्के लगाए. पंत और समद जमकर खेल रहे थे जब धोनी ने दोनों को रवाना करने में अहम भूमिका निभाई. पहले उन्होंने दूसरे छोर से सटीक थ्रो मारकर समद को रन आउट किया, इसके बाद अगली गेंद पर पंत का ऊंचा कैच लपका.

TRENDING NOW

इनपुट- भाषा