×

IPL 2024 : लखनऊ सुपर जाइंट्स को लगा बड़ा झटका , पूरे सीजन के लिए शिवम मावी हुए बाहर

शिवम मावी 2022 में भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके है और टीम के लिए कई विकेट भी झटके थे. शिवम मावी लखनऊ सुपर जाइंट्स के सबसे अहम खिलाड़ी में से एक थे. उनके चोट के कारण टीम से बाहर होने पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए ये बहुत बड़ा झटका है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - April 3, 2024 5:49 PM IST

लखनऊ सुपर जाइंट्स को बीच आईपीएल में ही बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज शिवम मावी पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए है. शिवम मावी पसली के चोट से परेशान थे और इस दौरान उनको रिब फैक्चर भी हो गया था. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने शिवम मावी को आक्शन में 6.4 लाख रुपये में टीम के साथ जोड़ा था. मावी टीम में आवेश खान की कमी को पूरा करने के लिए लिए गए थे. शिवम मावी पिछले सीजन तक गुजरात टाइटंस के साथ थे लेकिन एक मैच भी नही खेले थे.

मावी 2022 में भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके है और टीम के लिए कई विकेट भी झटके थे. शिवम मावी लखनऊ सुपर जाइंट्स के सबसे अहम खिलाड़ी में से एक थे. उनके चोट के कारण टीम से बाहर होने पर लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए ये बहुत बड़ा झटका है.

अपनी चोट पर क्या बोले शिवम मावी

चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो जाने के बाद शिवम मावी ने कहा कि मैंने सोचा था कि में टीम के लिए खेलूंगा और अच्छा प्रदर्शन भी करुंगा. मावी ने कहा चोट के कारण अब मुझे बाहर जाना पड़ रहा है लेकिन मैं जल्द ही चोट के बाद वापसी करुंगा. शिवम ने कहा कि चोट के दौरान मानसिक रुप से मजबूत होना सबसे ज्यादा जरुरी होता है. रिहैब के दौरान किन – किन क्षेत्रों पर काम करना है ये भी बहुत जरुरी होता है. इस साल हमारी टीम काफी ज्यादा मजबूत है वो इस साल अच्छा प्रदर्शन करेगी. पसली के चोट के कारण शिवम मावी इस साल के पूरे सीजन से बाहर हो गए है. शिवम मावी भारत के लिए भी 6 टी20 मैच खेल चुके है.

लखनऊ सुपर जाइंट्स के तरफ से जारी किया गया बयान

शिवम मावी के चोट के बाद पूरे सीजन से बाहर होने की खबर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने साझा की है. इसके साथ ही टीम के तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि प्रतिभाशाली दाएं हाथ का तेज गेंदबाज दिंसबर में हुए आक्शन के बाद से हमारे साथ जुड़ गए और हमारी प्री शिविर में भी हमारे टीम का हिस्सा रहे. शिवम हमारे लिए इस सीजन टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे है इस लिए हम और शिवम दोंनो ही निराश है. शिवम मावी के लिए चोट के कारण ये सीजन बड़ी जल्दी खत्म हो गया.