×

IPL 2024: LSG के कोच ने बताया कैसी है तैयारी, क्या होगी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती ?

लखनऊ सुपर जांइट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, हमें अगर सीजन में अच्छा करना है तो तीनों विभाग में अच्छा खेल दिखाना होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - March 18, 2024 6:05 PM IST

आईपीएल के शुरू होने में चंद दिन बाकी हैं. इस टूर्नामेंट को लेकर टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर और फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने इस टूर्नामेंट से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने अपनी तैयारियों की जानकारी दी. फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने कहा कि वो एक खिलाड़ी पर 5 से 7 मिनट का टाइम देते है जिससे वो हर खिलाड़ी को आसानी से समझ सके. जोंटी रोड्स ने कहा, हर दिन एक फीसदी तक टीम में सुधार की कोशिश करते हैं.

वहीं टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि इकाना स्टेडियम पहले से काफी अलग हो गया है. इकाना में अब बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिलेगा, मैदान काफी बड़ा है और खिलाड़ियो को फिट रहने की भी जरुरत है.

लखनऊ के कोच ने कहा, प्लेइंग-11 चुनना काफी मुश्किल होगा

लैंगर ने कहा, टीम ने प्रैक्टिस शुरु कर दी और हमारी तैयारी भी अच्छी चल रही हैं. टीम में कुल 24 खिलाड़ी है और उनमें से 11 को चुनना काफी मुश्किल होने वाला है क्योकि सारे बेहतरीन प्लेयर्स हैं. टी 20 में ढेर सारे रन बनाने के अलावा हमें गेंदबाजी और फील्डिंग में भी बेहतरीन खेल दिखाना पड़ेगा. चार स्पेशलिस्ट गेंदबाज के साथ खेलने से हमें मैच में फायदा मिलेगा, हमें अगर सीजन में अच्छा करना है तो तीनों विभाग में अच्छा खेल दिखाना होगा.

TRENDING NOW

जोंटी रोड्स ने टीम के फील्डिंग पर की बात

जोंटी रोड्स ने लखनऊ सुपर जांइट्स के फील्डिंग को लेकर कहा, मैं हर दिन कुछ बेहतर कर रहे हैं. टीम फील्डिंग के क्षेत्र में सही दिशा में आगे बढ़ रही है. मेरे विचार से फील्डिंग करते वक्त बॉडी अच्छे से मूव करने से गेंद तक पहुंचा जा सकता हैं. मेरी फील्डिंग प्रैक्टिस दो से तीन घंटे की नही होती है बल्कि एक खिलाड़ी पर 5 से 7 मिनट की होती हैं लेकिन इस दौरान माहौल पूरा मैच की तरह होता है. लखनऊ सुपर जांइट्स में युवा और सीनियर खिलाड़ियो का मिश्रण है.