×

जिंदगी की लड़ाई जीतने के बाद बोले क्रिस केर्न्स; भाग्यशाली हूं कि जीवित हूं, नहीं जानता आगे क्या होगा

दिल की सर्जरी के बाद 51 साल के क्रिस केर्न्स के शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 14, 2021 7:17 PM IST

जिंदगी की लड़ाई जीतने के तीन महीने बाद न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स (Chris Cairns) ने कहा कि ‘‘वो भाग्यशाली हैं कि जीवित हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कि आगे क्या होगा’’

तीन महीने पहले उनकी दिल की सर्जरी के बाद उन्हें कई और सर्जरी से गुजरना पड़ा जिससे उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और इसी दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनके शरीर का निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया जिससे ये 51 वर्षीय खिलाड़ी उबरने की कोशिश कर रहा है।

केर्न्स ने ‘कैनबरा टाइम्स’ से कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि आगे क्या होगा। मैं नहीं जानता कि मैं चल पाऊंगा या नहीं, नहीं जानता कि खड़ा हो पाऊंगा या नहीं। लेकिन शायद मैं खड़ा हो सकता हूं। मैं शायद चल सकता हूं। सिर्फ एक ही विकल्प बचा है कि इलाज प्रक्रिया को जारी रखें। मैं सिर्फ भाग्यशाली नहीं हूं बल्कि मैं बहुत बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं जीवित हूं।’’

वो अब लकवे से उबर रहे हैं जिससे उन्हें तीन महीने में पहली बार अपनी छाती और बांह का इस्तेमाल करने को कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रक्रिया को जारी रखने की सबसे अच्छी चीज यही है कि अगर ऐसा कुछ फिर होता तो है तो आपको तैयार रहना चाहिए।’’

TRENDING NOW

अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनकी पत्नी मेलानी ने कहा, ‘‘क्रिस को सिर्फ एक दिन ही स्ट्रोक नहीं पड़ा, बल्कि वो दो हफ्तों तक मौत के करीब रहा। वो अब हमारे पास है। हां, कुछ शारीरिक चुनौतियां हैं लेकिन जिम में उन्होंने स्टाफ से कहा कि तुम मुझे बताओ क्या करना है और मैं इसे पूरा करूंगा।’’