×

मैथ्यूज के आखिरी ओवर में बने 24 रन, जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, टी-20 में पहली बार श्रीलंका को हराया

SL VS ZIM 2nd T20I: जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन बनाने थे, ल्यूक जॉन्गवे और क्लाइव मडांडे की पारी से एक गेंद शेष रहते जिम्बाब्वे ने जीत दर्ज की

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 16, 2024 11:10 PM IST

जिम्बाब्वे की टीम ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए श्रीलंका को पहली बार टी-20 मैच में मात दी. टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन बनाने थे, श्रीलंका के अनुभवी गेंदबाज एंजलो मैथ्यूज के ओवर में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ल्यूक जॉन्गवे और क्लाइव मडांडे ने 24 रन पीट दिए.

इससे पहले श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय 27 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, मगर इसके बाद एंजलो मैथ्यूज और चरिथ असलंका ने पांचवें विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की. यह श्रीलंका के लिए टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों बल्लेबाजों की इस साझेदारी की मदद से श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाए. एंजलो मैथ्यूज ने 51 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेली, वहीं चरिथ असलंका ने 39 गेंद में 69 रन की विस्फोटक पारी खेली.

क्रेग इरविन का अर्धशतक, जॉन्गवे और मडांडे की तूफानी पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने क्रेग इरविन (54 गेंद में 70 रन) की पारी से शानदार शुरुआत की. कप्तान सिकंदर रजा 08 रन और सीन विलियमस 01 इस मैच में फ्लॉप रहे. मगर आखिरी के ओवरों में ल्यूक जॉन्गवे और क्लाइव मडांडे ने धुंआधार बल्लेबाजी कर जिम्बाब्वे को श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में पहली जीत दिला दी. ल्यूक जॉन्गवे 12 गेंद में 25 रन और क्लाइव मडांडे 05 गेंद में 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

आखिरी ओवर में हारा श्रीलंका

जिम्बाब्वे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रन बनाने थे. श्रीलंका के कप्तान ने अनुभवी एंजलो मैथ्यूज को ओवर सौंपा. मैथ्यूज ने ओवर की पहली बॉल ही नो बॉल फेंकी, जिस पर जॉन्गवे ने छक्का लगाया. अगली फ्री हिट बॉल पर जॉन्गवे ने चौका जड़ दिया. ओवर की दूसरी बॉल पर जॉन्गवे ने एक औऱ छक्का जड़ दिया. पहली दो बॉल पर ही जिम्बाब्वे ने 17 रन बना लिए. ओवर की तीसरी बॉल डॉट रही. चौथी बॉल पर जॉन्गवे का कैच छूटा और बल्लेबाज को सिंगल मिल गया. मैथ्यूज के ओवर की पांचवीं बॉल पर क्लाइव मडांडे ने छक्का जड़कर जिम्बाब्वे को ऐतिहासिक जीत दिला दी. ल्यूक जॉन्गवे को ऑलराउंड प्रदर्शन (25 रन और दो विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.