×

न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने लगा दिया 19 गेंदों में अर्धशतक, बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

ल्यूक रॉन्की ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - November 8, 2017 4:03 PM IST

ल्यूक रॉन्की  © Getty Images
ल्यूक रॉन्की © Getty Images

भले ही न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में जीत हासिल करने में सफल न रही हो लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की बांग्लादेश प्रीमियर लीग में धमाका मचा रहे हैं। रॉन्की ने चटगांव विंकिंग्स की ओर से खेलते हए रंगपुर रायडर्स के खिलाफ 19 गेंदों में अर्धशतक ठोंक दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

यह बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इस टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अहमद शहजाद के नाम है। शहजाद ने साल 2012 में 16 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। दूसरे नंबर पर सेकुगे प्रसन्ना हैं जिन्होंने 18 गेंदों में अर्धशतक बनाया था और अब तीसरे नंबर पर ल्यूक रॉन्की पहुंच गए हैं जिन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक बनाया है।

ल्यूक रॉन्की 35 गेंदों में 78 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 7 छक्के लगाए। चटगांव विंकिंस की कप्तानी कर रहे मिस्बाह उल हक ने भी 31 रन बनाए। मिसबाह इस मैच में खासा धीमा खेले। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया। एक समय टीम ने 10.2 ओवरों में 113/3 का स्कोर बना लिया और लग रहा था कि चटगांव खासा बड़ा स्कोर बनाएगी लेकिन बाद के ओवरों में लसिथ मलिंगा समेत अन्य गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के हाथ बांध दिए और एक-एक रन के लिए तरसाए रखा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/virat-kohli-jasprit-bumrah-retain-no-1-spot-in-icc-t20i-rankings-658216″][/link-to-post]

TRENDING NOW

इस तरह से उनकी टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 166 का स्कोर बनाया। कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट लिया। वहीं लसिथ मलिंगा ने 4 ओवरों में सिर्फ 25 रन ही खर्च किए।