×

पृथ्वी शॉ ने मचाया कोहराम, 46 गेंद में जड़ा T20 करियर का पहला शतक

पृ्थ्वी शॉ ने महज 46 गेंदों पर शतक जड़ा जिसमें से 76 रन उन्होंने सिर्फ चौके और छक्कों से बटोरे। शॉ ने अपना शतक पूरा करने के लिए 10 चौके और 6 शानदार छक्के जड़े।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 14, 2022 1:09 PM IST

एक तरफ जहां टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त हैं तो वहीं, दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तूफानी शतक ठोक सनसनी मचा दी है। पृ्थ्वी शॉ ने महज 46 गेंदों पर T20 क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा जिसमें से 76 रन उन्होंने सिर्फ चौके और छक्कों से बटोरे। शॉ ने अपना शतक पूरा करने के लिए 10 चौके और 6 शानदार छक्के जड़े। इस दौरान उन्होंने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। शतक से पहले पृथ्वी शॉ ने महज 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 4 चौके जड़े।

शॉ के बल्ले से ये तूफानी शतक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के तीसरे मैच में आया है। इससे पहले उन्होंने मिजोरम के खिलाफ नाबाद 55 और एमपी के खिलाफ 29 रन बनाए थे।

पृथ्वी शॉ ने अमन हकीम खान का चौथे ओवर में विकेट गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर 114 रनों की बड़ी साझेदारी की। शॉ 18वें ओवर में 134 रन बनाकर आउट हुए जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 13 चौके लगाए। इस शानदार शतकीय पारी की बदौलत मुंबई की टीम 20 ओवर में असम के खिलाफ 230 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।

TRENDING NOW