×

IPL 2024: टीम इंडिया में अनदेखी, आईपीएल टीम ने किया रिलीज, अब शतक ठोककर मचाया कोहराम

हुबली. भारत में घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं. रणजी ट्ऱॉफी मैच में कर्नाटक और पंजाब के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अनुभवी मनीष पांडेय ने शतक ठोककर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. मनीष पांडेय ने पंजाब के खिलाफ 118 रन की पारी खेली. मनीष...

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 7, 2024 1:25 PM IST

हुबली. भारत में घरेलू क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं. रणजी ट्ऱॉफी मैच में कर्नाटक और पंजाब के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अनुभवी मनीष पांडेय ने शतक ठोककर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. मनीष पांडेय ने पंजाब के खिलाफ 118 रन की पारी खेली. मनीष पांडेय को आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने रिलीज कर दिया था, हालांकि नीलामी के दौरान केकेआर की टीम ने उन पर बोली लगाई.

पंजाब के खिलाफ ठोका शतक

कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए मनीष पांडेय ने फर्स्ट क्लास करियर का 24वां शतक लगाया. अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने देवदत्त पडिडकल (193) के साथ 234 रन की साझेदारी की, जिसकी वजह से पंजाब की टीम ने पंजाब के खिलाफ पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की. पंजाब की टीम पहली पारी में 152 रन के स्कोर पर सिमट गई थी, कर्नाटक की टीम ने खेल के तीसरे दिन आठ विकेट पर 514 रन बनाकर पारी घोषित की.

घरेलू क्रिकेट में शानदार है रिकॉर्ड

घरेलू क्रिकेट में मनीष पांडेय का रिकॉर्ड शानदार है. उन्होंने 106 फर्स्ट क्लास मैच में 24 शतक और 29 अर्धशतक के साथ 7474 रन बनाए हैं. उनके नाम दोहरा शतक भी है. वहीं लिस्ट ए के 192 मैच में उन्होंने 6310 रन बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 10 शतक और 39 अर्धशतक है.

जुलाई 2021 में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच

मनीष पांडेय ने साल 2015 में भारत के लिए डेब्यू किया है. उन्होंने भारत के लिए 29 वनडे और 39 टी-20 मैच खेले हैं. वनडे में उनके नाम एक शतक के साथ 566 रन है, वहीं टी-20 में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ 709 रन बनाए हैं. आईपीएल के 170 मैच में एक शतक और 28 अर्धशतक के साथ उन्होंने 3808 रन बनाए हैं. वह आखिरी बार जुलाई 2021 में भारत के लिए खेलते नजर आए थे. टीम इंडिया में उनकी वापसी के दरवाजे अब लगभग बंद हो चुके हैं.

लखनऊ सुपरजायंट्स ने किया था रिलीज

मनीष पांडेय आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा थे, मगर ऑक्शन से पहले लखनऊ की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपरजांयट्स के लिए खेलते हुए मनीष पांडेय ने निराश किया था वह 10 मैचों में 17.78 की बेहद खराब औसत से 160 रन ही बना पाए थे. हालांकि आईपीएल 2024 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन पर दांव लगाया और 50 लाख रुपए में टीम के साथ जोड़ा

TRENDING NOW

आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय हैं मनीष पांडेय

मनीष पांडेय आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. साल 2009 में मनीष पांडे ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ नाबाद 114 रन की पारी खेली. अनकैप्ड खिलाड़ी के रुप में उन्होंने आईपीएल में शतक जड़ा था.