×

मनोज कुमार पहुंचे रियो ओलिंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में

मनोज कुमार ने अपने विरोधी मुक्केबाज पर जोरदार हमले किए और उन्हें लगातार बैकफुट पर बनाए रखा। मनोज के ज्यादातर पंच टार्गेट एरिया में लगे

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - August 11, 2016 10:17 AM IST

रियो ओलिंपिक में गुरुवार को का दिन भारतीय मुक्केबाज मनोज कुमार के लिए सही रहा। मनोज कुमार ने 64 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। मनोज ने लाइट वेल्टरवेट वर्ग में लिथुआनिया के इवालडास पेट्राउास को हराया। बता दें कि इवालडास ने लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीता था। मनोज कुमार ने अपने विरोधी मुक्केबाज पर जोरदार हमले किए और उन्हें लगातार बैकफुट पर बनाए रखा। मनोज के ज्यादातर पंच टार्गेट एरिया में लगे। उन्होंने अपरकट, हुक जैसे कई पंच लगाकर प्वाइंट अर्जित किए। पहले और दूसरे राउंड में उन्होंने 29-29 का स्कोर बनाया, तीसरे दौर में वो विरोधी मुक्केबाज से एक अंक से पिछड़ गए। लेकिन पहले दो अंको में बढ़त के कारण मनोज मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रहे।

मनोज का सामना अगले दौर में उजबेकिस्तन के फजलुद्दीन जी। से होगा। फजलुद्दीन ने अपने पहले मुकाबले में कोंगो के मालोंगा डी। को पराजित किया। रेफरियों ने यह मैच बीच में ही रोक दिया।

मनोज ने मुकाबले के बाद कहा, “मेरा विपक्षी खिलाड़ी काफी मजबूत था लेकिन मेरे मुक्कों में दम था। मैंने उसके मुक्कों के हिसाब से अपने खेल में तब्दीली की।”

TRENDING NOW

वहीं मुक्केबाजी में भारत की तरफ से 56 किलो भार वर्ग में शिवा थापा अपनी चुनौती पेश करेंगे। उनके सामने क्यूबा के रामिरेज रोबिसे होंगे। उम्मीद की जा रही है। भारतीय टीम के कोच गुरचरण सिंह संधू ने मनोज के प्रदर्शन को सराहना करते हुए उनकी तारीफ़ की।