×

वीरेंद्र सहवाग के समर्थन में उतरे मनोज तिवारी, राशिद लतीफ को लताड़ा

लतीफ के इस भद्दे मैसेज के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर रिप्लाई किया था, "एक अर्थपूर्ण चुप्पी हमेशा अर्थहीन शब्दों से बेहतर होता है।"

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - June 12, 2017 9:31 AM IST

मनोज तिवारी © BCCI
मनोज तिवारी © BCCI

हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर राशिद लतीफ ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को एक फेसबुक वीडियो के माध्यम से आड़े हाथों लिया था। अब मौजूदा भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी वीरेंद्र सहवाग के समर्थन में आए हैं। राशिद के मैसेज का जवाब देते हुए तिवारी ने कहा कि राशिद का वीडियो लोगों का ध्यान और प्रसिद्धि हासिल करने के लिए किया गया एक स्टंट है। अपने रिकॉर्ड किए गए वीडियो में मनोज तिवारी कह रहे हैं, “मैं साधारणतया वीडियो अपलोड नहीं करता लेकिन राशिद लतीफ के कॉमेंट ने मुझे मजबूर कर दिया। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग जैसे लीजेंड खिलाड़ी को नीचा दिखाने की कोशिश की और यह एक शर्मनाक हरकत है। यही कारण है कि मैंने यह वीडियो अपलोड किया है।”

मनोज तिवारी आगे कहते हैं, “इस बारे में काफी देर तक सोचने के बाद मुझे समझ में आया कि वह 60 सेकंड की प्रसिद्धि चाहते हैं। जो उन्हें आजकल मिल नहीं रही है। जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल उन्होंने वीडियो में किया है वह बताता है कि उनमें अन्य खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए शालीनता और शिष्टाचार नहीं है। उन्हें इस बात का एहसास होना चाहिए कि इस तरह की वीडियो पोस्ट करके उन्होंने बड़ी गलती की है।”

तिवारी इसके बाद लतीफ को कह रहे हैं कि जाओ और अपना रिकॉर्ड चेक करो जिसके बाद तिवारी ने लतीफ को उनके अंग्रेजी के ज्ञान के लिए भी आड़े हाथों लिया। तिवारी कहते हैं, “आप पहले अपना रिकॉर्ड चेक करो और फिर सहवाग का रिकॉर्ड चेक करना। इसके बाद में आपको पता चलेगा कि किसके बारे में आप बातें कर रहे हो। लेकिन समस्या ये है कि आप उन रिकॉर्डस को समझ भी नहीं सकते क्योंकि वे अंग्रेजी में हैं।”  ये भी पढ़ें: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया

तिवारी ने आगे कहा, “आप वीरेंद्र सहवाग के आंकड़ों के आस-पास नहीं फटकते। इसलिए अपने किसी दोस्त से कहो कि वह सहवाग के रिकॉर्ड का अनुवाद अंग्रेजी से करे ताकि आपको पता चले कि सहवाग के मुकाबले आंकड़ों में आप उनसे कितने पीछे हैं। इसके बाद आपको असलियत का पता चलेगा और इसके बाद आप इतना बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले क्रिकेटर के खिलाफ इस तरह की बदजुबानी करने के पहले 10 बार सोचोगे।”

TRENDING NOW

तिवारी ने इसे एक बेहद शर्मनाक कृत्य बताया और लतीफ को हिदायत दी कि वह इस तरह के कृत्य में भविष्य में भागीदार न हों। उल्लेखनीय है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तानी फैंस के लिए मैसेज किया था, “पोते के बाद बेटे, कोई बात नहीं बेटा, अच्छा प्रयास किया। #बापबापहोताहै #बेटाबेटा।” लतीफ के इस भद्दे मैसेज के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर रिप्लाई किया था, “एक अर्थपूर्ण चुप्पी हमेशा अर्थहीन शब्दों से बेहतर होता है।”