×

IPL के दबाव की वजह से धोनी से टीम इंडिया से निकाले जाने के बारे में नहीं पूछा : मनोज तिवारी

मनोज तिवारी आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के साथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेल चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 13, 2020 8:23 PM IST

काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बंगाल रणजी टीम के कप्तान मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) का कहना है कि टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद वो तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से सवाल पूछा चाहते थे लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के दबाव की वजह से वो ऐसा नहीं कर पाए।

फैनकोड एप पर दिए गए इंटरव्यू में मनोज ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि अपने देश के लिए शतक बनाकर मैन ऑफ द मैच लेने के बाद मैं अगले 14 मैचों तक प्लेइंग-11 में नहीं आऊंगा। लेकिन मैं इस बात का भी सम्मान करता हूं कि कप्तान, कोच और टीम मैनेजमेंट के भी अपने विचार होते हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर हमें उनके फैसलों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि उनकी अलग रणनीति हो।”

उन्होंने कहा, “मुझे उस समय मौका नहीं मिला या यूं कहें कि मुझे में माही के पास जाने की हिम्मत नहीं थी, क्योंकि हम अपने सीनियरों का इतना सम्मान करते थे कि हम उनसे सवाल करने से बचते थे। इसलिए मैंने अभी तक उनसे सवाल नहीं किया।”

तिवारी ने कहा कि जब वो राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स में धोनी के साथ खेल रहे थे, तब उन्होंने कप्तान से ये सवाल पूछने के बारे में सोचा था, लेकिन वो आईपीएल के दबाव को देखकर रुक गए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, “मैंने सोचा था कि बाद में कभी पूछूंगा।”

शॉ और अय्यर भविष्य के सितारे

TRENDING NOW

मनोज ने मुंबई के पृथ्वी शॉ और श्रेयस अय्यर को भविष्य का सितारा बताया है। उन्होंने कहा, “अय्यर अगर कुछ मैचों में अच्छा नहीं भी करते हैं तो वह रहेंगे। उनके अलावा मैं शॉ को देखता हूं, अगर वह शांत रहकर आगे बढ़ते हैं और अनुशासन में रहते हैं तो निश्चित तौर पर वह काफी आगे जाएंगे।”