×

मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी, पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप कर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन के लक्ष्य को 11.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. स्टोइनिस ने 27 गेंद में नाबाद 61 रन की अपनी पारी में पांच छक्के और पांच चौके लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 18, 2024 7:14 PM IST

AUS VS PAK 3rd T20I: मार्कस स्टोइनिस की नाबाद 61 रन की तूफानी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर 3-0 से उसका सूपड़ा साफ किया.स्टोइनिस ने 27 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और पांच चौके लगाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन के लक्ष्य को 11.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खास रिकॉर्ड बनाया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सात टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले न्यूजीलैंड के नाम यह रिकॉर्ड था, जिसने पाकिस्तान को लगातार छह टी-20 मैच में हराया है.

पाकिस्तान के खिलाफ लगातार सबसे ज़्यादा टी20I जीत

7 – ऑस्ट्रेलिया (2019-2024)
6 – न्यूज़ीलैंड (2023-2024)
05 – श्रीलंका (2019-2022)
5 – इंग्लैंड (2022-2024)
5 – इंग्लैंड (2012-2015)

इस मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी (43 रन पर एक विकेट) और हारिस राऊफ (बिना विकेट के 34 रन) ने एकतरफा मुकाबले में छह ओवर में 77 रन लुटाए. पाकिस्तान ने इससे पहले 56 रन पर अंतिम नौ विकेट गंवाए जिससे टीम 18.1 ओवर में 117 रन पर सिमट गई. बाबर आजम (41) और हसीबुल्लाह खान (24) ही पाकिस्तान की ओर से 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

पाकिस्तान के खिलाफ टी20I में सबसे ज़्यादा गेंदे शेष रहते जीत

55 – ऑस्ट्रेलिया, हरारे, 2018
52 – ऑस्ट्रेलिया, होबार्ट, 2024
51 – दक्षिण अफ़्रीका, जोहान्सबर्ग, 2007
49 – ऑस्ट्रेलिया, पर्थ, 2019

ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा से प्रभावित सात ओवर का पहला मैच 29 रन से जीता था जबकि दूसरे मैच में स्पेंसर जॉनसन (26 रन पर पांच विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत 13 रन से जीत दर्ज की थी.

अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान की टीम एक समय सातवें ओवर में एक विकेट पर 61 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी, लेग स्पिनर एडम जंपा (11 रन पर दो विकेट) ने हसीबुल्लाह को शॉर्ट फाइन लेग पर कैच कराके पाकिस्तान के पतन की शुरुआत की, उन्होंने इसके बाद बाबर को बोल्ड किया. बाबर इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली (4188 रन) को पीछे छोड़कर 126 मैच में 4192 रन के साथ दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए। उनसे अधिक रन सिर्फ भारत के रोहित शर्मा (159 मैच में 4231 रन) ने बनाए हैं.

तेज गेंदबाज आरोन हार्डी (21 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद उस्मान खान (03) को नाथन एलिस के हाथों कैच कराया जबकि सलमान आगा (01) को पगबाधा किया. पाकिस्तान ने अफरीदी की दो चौके और एक छक्के से 16 रन की पारी की बदौलत 100 रन के आंकड़े को पार किया. श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जॉनसन (24 रन पर दो विकेट) ने सूफियान मुकीम (01) को बोल्ड करके पाकिस्तान की पारी का अंत किया.

स्टोइनिस ने खेली तूफानी पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पावर प्ले के भीतर ही सलामी बल्लेबाजों जैक फ्रेजर मैकगर्क (18) और मैथ्यू शॉर्ट (02) के विकेट गंवा दिए जिसके बाद कप्तान जोश इंग्लिस (27) और स्टोइनिस ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला.

TRENDING NOW

अब्बास अफरीदी ने 10वें ओवर में इंग्लिस को पवेलियन भेजा जिसके बाद स्टोइनिस ने अफरीदी पर तीन छक्के और एक चौके से ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की. पाकिस्तान ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी, लेकिन टी20 में टीम को लगातार तीनों मैच में हार मिली, इसके साथ ही पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में टी-20 मैच जीतने का सपना भी अधूरा रह गया.