×

T20 WC 2022: मार्क्स स्टॉयनिस की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टॉयनिस के 18 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी से लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - October 25, 2022 8:16 PM IST

मार्क्स स्टॉयनिस की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड के सुपर-12 मुकाबले में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने स्टॉयनिस के 18 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी से लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. मार्क्स स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 157 रन बनाए. पाथुम निशंका ने 40 रन की पारी खेली, वहीं चरिथ असलंका ने 25 गेंद में नाबाद 38 रन और चमिका करूणारत्ने ने सात गेंद में 14 रन की पारी खेली. धनजंय डी सिल्वा ने 26 रन का योगदान दिया.

TRENDING NOW

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (11 रन) का विकेट जल्दी गंवा दिया. मिशेल मार्श ने 17 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 12 गेंद में 23 रन की पारी खेली. 13वें ओवर में 89 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया था, मगर इसके बाद पर्थ के मैदान में स्टॉयनिस का तूफान आया. स्टॉयनिस ने शुरूआत से ही गेंद पर प्रहार किया और विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सिर्फ 17 गेंद में अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 16.3 ओवर में जीत दिला दी. स्टॉयनिस 18 गेंद में 59 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाए. एरोन फिंच भी 31 रन (42 गेंद) बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका के लिए वनिंदु हसरंगा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए, उन्होंने तीन ओवर में 53 रन दिए. यह उनके करियर का सबसे महंगा स्पेल है.