×

नस्‍लभेदी टिप्‍पणी पर Mark Boucher ने मांगी माफी, 90 के दशक में मैदान पर की थी ये हरकत

मार्क बाउचर मौजूदा वक्‍त में साउथ अफ्रीका की टीम के मुख्‍य कोच हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 24, 2021 1:33 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर (Mark Boucher) ने अपने खेलने के दिनों के दौरान नस्लीय व्यहवार के लिए माफी मांगी है। बाउचर ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण (एसजेएन) की सुनवाई के लिए एक बयान प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने अपने खेल के दिनों में उन पर लगाए गए नस्लीय व्यवहार के आरोपों का जवाब दिया।

तालिबान के कब्‍जे के बाद अफगानिस्‍तान-पाकिस्‍तान वनडे सीरीज अनिश्चित काल के लिए स्‍थगित

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स ने पिछले महीने सुनवाई में खुलासा किया था कि उनपर बाउचर और उनकी टीम के साथियों द्वारा 1990 के दशक के अंत में अपने करियर के दौरान नस्लीय टिप्पणी की गई थी।

TRENDING NOW

Live Streaming, India vs England, 3rd Test: कितने बजे शुरू होगा हेडिंग्‍ले टेस्‍ट ? TV-Mobile पर ऐसे देख सकेंगे मैच

इसको लेकर बाउचर (Mark Boucher) ने कहा, “मैं किसी भी आपत्तिजनक आचरण के लिए अनारक्षित रूप से क्षमा चाहता हूं, जिसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया गया है। मुझे टीम, कोचिंग स्टाफ, चयनकर्ता और सीएसए, विचाराधीन अवधि के दौरान, अधिक संवेदनशील होना चाहिए था और एक ऐसा वातावरण तैयार करना चाहिए था जहां टीम के सभी सदस्य इन मुद्दों को उठा सकते थे।”