×

टी20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं एबी डीविलियर्स, दक्षिण अफ्रीकी टीम के कोच मार्क बाउचर ने दिए संकेत

17 फरवरी को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे एबी डीविलियर्स ने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 17, 2020 12:58 PM IST

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कोच मार्क बाउचर का कहना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में एबी डीविलियर्स खेल सकते हैं बशर्तें वह खुद को इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध कराएं. बाउचर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले के बाद ये बात मीडिया से कही. इंग्लैंड ने रविवार को सेंचुरियन में खेले गए तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.

2020 ICC Women’s T20 World Cup: भारत की पहली भिड़ंत मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से, जानिए पूरा शेड्यूल

डीविलियर्स ने वर्कलोड का हवाला देते हुए मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद से वह पूरे विश्व में अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए टी20 खेलते हुए दिखाई दिए.

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप से पहले संन्यास से यू-टर्न लेने की कोशिश की लेकिन उन्हें टीम मैनेजमेंट से कोई सपोर्ट नहीं मिला. उस वक्त दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि डीविलियर्स ने कम से कम दो वनडे मैच बोर्ड के कहने पर नहीं खेले हैं पर बाउचर ने कहा अब इस तरह की कोई शर्त हम नहीं रख रहे हैं. वैसे अब तक डीविलियर्स को इसको लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है कि वह टी 20 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं.

‘डीविलियर्स का स्वागत है’

बकौल बाउचर, ‘उनका मामला मीडिया और लोगों के लिए अलग होगा लेकिन मेरे लिए ये एकदम आम बात है. मेरी उनसे बात हुई है और हम जल्द ही इसपर फैसला लेने वाले हैं कि क्या होगा. जैसे की मैं पहले दिन से ही कह रहा हूं कि अगर मैं टीम को देखता हूं तो मैं ये जरूर चाहूंगा कि मेरी बेस्ट टीम वर्ल्ड कप के लिए जाए. डीविलियर्स अगर फॉर्म में हैं और वे टी-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. इसमें किसी भी तरह के अहम की कोई बात नहीं है. हम टूर्नामेंट जीतना चाहते हैं और उसके लिए अपने स्टार खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने में लगे हुए हैं.’

NZvIND : भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित, पेसर ट्रेंट बोल्ट की वापसी

78 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं डीविलियर्स 

36 वर्षीय डीविलियर्स ने 114 टेस्ट में 50.66 की औसत से कुल 8765 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और 46 अर्द्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 228 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 53.50 की औसत से 9577 रन जुटाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्द्धशतक दर्ज है. मिस्टर 360 के नाम से विख्यात डीविलियर्स ने 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1672 रन बनाए हैं.

TRENDING NOW