AUS vs WI: पर्थ में शतक ठोकने के साथ ही मार्नस लाबुशेन ने बनाई डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में जगह
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मार्नस लाबुशेन के बल्ले से शानदार शतक निकला।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन मार्नस लाबुशेन के बल्ले से शानदार शतक निकला। लाबुशेन का ये शतक ऐसे समय पर आया जब कंगारू टीम को पहला झटका डेविड वॉर्नर रुप में सिर्फ 9 रन पर ही लग गया।
लाबुशेन के टेस्ट करियर का ये 8वां शतक है और इस साल मार्नस लाबुशेन का ये दूसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले जुलाई में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में शानदार 104 रनों की पारी खेली थी।
साल 2014 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले लाबुशेन चौथे बल्लेबाज हैं। वह 2014 के बाद से 7 टेस्ट शतक लगा चुके हैं। इस मामलें में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पहले पायदान पर हैं। दोनों ने 13-13 शतक लगाए हैं।
2014 से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक:-
- 13 - स्टीव स्मिथ
- 13 - डेविड वॉर्नर
- 8 - उस्मान ख्वाजा
- 7 - मार्नस लाबुशेन
- 5 - विराट कोहली
- 4 - ट्रैविस हेड
- डॉन ब्रैडमैन- 98.22
- मार्नस लाबुशेन- 67.46
- हर्बर्ट सटक्लिफ - 63.70
- स्टीव स्मिथ - 63.46
- माइकल क्लार्क - 62.05
Also Read
- AUS vs SA: मैच के बीच में लाबुशेन ने क्यों मंगवा लिया मैदान पर सिगरेट लाइटर, देखें VIDEO
- ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 419 रन से हराकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा, WTC प्वाइंट्स टेबल में भी हुआ बदलाव
- पॉन्टिंग-स्मिथ जो न कर पाए लाबुशेन ने किया वो कमाल, डॉन ब्रैडमैन को भी छोड़ा पीछे
- 'वॉर्नर को बनाया गया बलि का बकरा’, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर बरसा पूर्व कप्तान
- AUS vs WI: मार्नस लाबुशेन के शतक से आई रिकॉर्ड की बाढ़, इस मामलें में स्मिथ को भी छोड़ा पीछे
COMMENTS