×

VIDEO: बाज की नजर चीते सी छलांग...लाबुशेन ने कमाल का कैच पकड़ सबको किया हैरान

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी मार्नश लाबुशेन ने फील्डिंग के दौरान गजब की फुर्ती दिखाई है. लाबुशेन ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अफ्रीकी टीम के कप्तान बावुमा का हैरतअंगेज कैच पकड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 12, 2025 5:51 PM IST

Marnus Labuschagne Stunning Catch: क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल का रोमांचक मुकाबला जारी है. इस मुकाबले में अब तक कमाल की फील्डिंग का नजारा फैंस को देखने को मिला है. शानदार फील्डिंग का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा.

फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मार्नश लाबुशेन ने फील्डिंग के दौरान गजब की फुर्ती का परिचय दिया और मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. लाबुशेन का कैच देख हर कोई हैरान रह गया.

मार्नश ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

मार्नश लाबुशेन ने यह कारनाना साउथ अफ्रीकी टीम के पहली पारी के 40वें ओवर में किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ओवर टीम के कप्तान पैट कमिंस डाल रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पैट कमिंस ने ऑफ साइड के बाहर फुल डाली. इस पर अफ्रीकी टीम के कप्तान टेंबा बावुमा ने अपना बल्ला फेंका और ड्राइव लगाई. हालांकि लगाते हुए बावुमा गेंद को नीचे नहीं रख सकें और गेंद हवा में चली गई. वहीं कवर के पास खड़े मार्नश लाबुशेन ने गेंद को हवा में देखते ही तुरंत छलांग लगा दी.

लाबुशेन ने हवा में रहते हुए बावुमा का हैरतअंगेज कैच पकड़ा. कैच पकड़ने तक लाबुशेन की नजर पूरी तरह से गेंद पर टिकी हुई थी. उन्होंने चीते की रफ्तार दिखाई और गेंद को अपने हाथों में दबोच लिया. लाबुशेन का यह हैरतअंगेज कैच देख मैदान पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया. अफ्रीकी टीम के कप्तान बावुमा को भी यह यकीन नहीं हो रहा था कि लाबुशेन ने यह कैच पकड़ लिया है.

TRENDING NOW

बावुमा ने टीम को संभाला

टेंबा बावुमा ने टीम के लिए पहली पारी में 84 गेंद पर 36 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. बावुमा ने अफ्रीकी टीम को काफी हद तक संभाल दिया है. हालांकि वह अपनी पारी को और बड़ा नहीं कर सके लेकिन वह जबतक क्रीज पर बने रहे उन्होंने डटकर कंगारू टीम के गेंदबाजों का सामना किया. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 212 रन बनाए थे. जिसके जवाब में खबर लिखे जाने तक अफ्रीका ने पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं.