×

मैच फिक्सिंग प्रकरण में KSCA प्रबंध समिति का सदस्य गिरफ्तार

सुधेंद्र शिंदे से दो दिन तक पूछताछ की गई और फिर उन्हें अंत में गिरफ्तार किया गया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 4, 2019 2:50 PM IST

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) की प्रबंध समिति के सदस्य सुधेंद्र शिंदे को कर्नाटक प्रीमियर लीग (Karnataka Premier League) में कथित मैच फिक्सिंग के संबंध में बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान इस 16 साल के युवा पेसर को बनाएगा ‘मुख्य हथियार’

पुलिस ने यह जानकारी दी. मैच फिक्सिंग के संबंध में शिंदे से दो दिन तक पूछताछ की गई और फिर उन्हें अंत में गिरफ्तार किया गया. वह केपीएल की एक टीम बेलागावी पैंथर्स के कोच थे.

पुलिस अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘शिंदे ने अली अशफाक तारा के साथ कथित रूप से कुछ मैचों को फिक्स किया था.’

अधिकारी ने कहा कि शिंदे को बुधवार को हिरासत में ले जाया जायेगा ताकि अन्य के इसमें शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा सके. अभी तक शिंदे सहित 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तारा इस मामले में गिरफ्तार किये जाने वाले पहले व्यक्ति थे.

स्टीव स्मिथ को पछाड़ नंबर-1 बने विराट कोहली

TRENDING NOW

केपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण तब सामने आया जब बेलारी टस्कर्स के गेंदबाज भावेश गुलेजा ने पुलिस में अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज सय्याम और ड्रमर भावेश बाफना के खिलाफ शिकायत दर्ज की. केपीएल फिक्सिंग अली अशफाक थारा की गिरफ्तारी से सुर्खियों में आया, जो बेलगावी टीम के मालिक थे.