×

आईपीएल 2023 में रहे थे अनसोल्ड, सात विकेट लेकर टीम को बनाया चैंपियन

सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला एक ही दिन खेला गया था और दोनों मुकाबले को मिलाकर मैट हेनरी ने सात विकेट लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 16, 2023 9:01 AM IST

समरसेट की टीम ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद Vitality T20 Blast का खिताब जीत लिया है. समरसेट की टीम छठी बार फाइनल में पहुंची थी, जहां उसने एसेक्स को 14 रन से मात दी. टीम की इस जीत के हीरो रहे मैट हेनरी, जिन्होंने एक दिन में सात विकेट लेकर टीम की जीत पर मुहर लगाई. सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला एक ही दिन खेला गया था और दोनों मुकाबले को मिलाकर मैट हेनरी ने सात विकेट लिए. मैट हेनरी को आईपीएल 2023 में कोई खरीददार नहीं मिला था. मैट हेनरी को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

फाइनल मुकाबले की बात करें तो समरसेट की टीम 20 ओवर में 145 रन पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में एसेक्स की टीम 18.3 ओवर में 131 रन पर ऑल आउट हो गई. मैट हेनरी ने फाइनल मुकाबले में 3.3 ओवर में 24 रन देकर चार विकेट लिए, जो उनका टी-20 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मैट हेनरी के अलावा ईश सोढ़ी को तीन सफलता मिली.

दूसरी बार जीता यह खिताब

समरसेट का यह दूसरा खिताब है. इससे पहले साल 2005 में ग्रीम स्मिथ की कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी. 18 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया है.

एक ही दिन खेला गया फाइनल और सेमीफाइनल मैच

इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मैच एक दिन खेला गया. सेमीफाइनल में मैट हेनरी ने सरे के खिलाफ 3.5 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर तीन विकेट लिए. सरे की टीम समरसेट के 142 रन के जवाब में सिर्फ 118 रन ही बना सकी. वहीं फाइनल में उन्होंने चार विकेट लिए. एक दिन में मैट हेनरी के नाम सात विकेट रहा.

TRENDING NOW

आईपीएल में रहे थे अनसोल्ड


न्यूजीलैंड के गेंदबाज मैट हेनरी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं, मगर आईपीएल 2023 में वह अनसोल्ड रहे थे. मैट हेनरी का बेस प्राइस एक करोड़ रुपए थे और किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई थी. 31 साल के मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए 21 टेस्ट, 72 वनडे और 11 टी-20 मैच खेले हैं.