×

कर्नाटक के मयंक अग्रवाल बने घरेलू सीजन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

इस सीजन में बनाए 2000 से भी अधिक रन, फिर भी नहीं मिली ट्राई सीरीज में जगह

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - February 27, 2018 2:53 PM IST

अमूमन टीम इंडिया के अंतरराष्‍ट्रीय मैचों के दौरान ही अपने टीवी सेट खोलने वाले क्रिकेट के फैन्‍स शायद मयंक अग्रवाल से ज्‍यादा परिचित न हों। घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलने वाला मयंक जिस तरह से एक के बाद एक शतक लगा रहा है उससे क्रिकेट के खेल को पसंद करने वाले लोग ज्‍यादा दिन तक मयंक के नाम से अंजान नहीं रह सकते हैं। मयंक भारत के एक घरेलू सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इतना ही नहीं, उसने ए लिस्ट टूर्नामेंट में भारत में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर के 673 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। सचिन ने 2003 में सीडब्ल्यूसी टूर्नामेंट में यह रिकॉर्ड बनाया था। मयंक ने मौजूदा सीजन में इसी टूर्नामेंट में 723 रन बना डाले।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/morne-morkel-announces-retirement-after-test-series-against-australia-688857″][/link-to-post]

घरेलू क्रिकेट के 2017-2018 सीजन में मयंक ने 2,101 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने आठ शतक और नौ अर्धशतक लगाए। इसके साथ ही वो भारत में  खेले एक घरेलू सीजन में 2000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले मुंबई के लिए खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने साल 2015-16 में 1,947 रन बनाए थे। इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर वसीम जाफर का नाम है। उन्‍होंने साल 2008-09 घरेलू सीजन में 1907 रन बनाए थे।

अगले महीने श्रीलंका में बांगलादेश की टीम के साथ निडास ट्राफी होनी है। टी20 मैचों की इस त्रिकोणीय श्रंखला में मयंक का नाम सबसे प्रबल माना जा रहा था। हालांकि  इस टूर्नामेंट में सिलेक्‍टरों ने उसे भारतीय टीम में जगह देने में दिलचस्‍पी नहीं दिखाई है।

TRENDING NOW

इस घरेलू सीजन में मयंक का प्रदर्शन-
रणजी ट्रॉफी-                         1160 रन, औसत- 105.45
सैयद मुश्ताक अली ट्राफी-    258 रन, स्‍ट्राइक रेट- 145
विजय हजारे ट्रॉफी-              723 रन, औसत- 100.00