×

आईपीएल ऑक्शन से पहले फ्लॉप हुआ टीम इंडिया का यह बल्लेबाज, मंडराया अनसोल्ड होने का खतरा

रणजी ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में सिर्फ आठ रन बना सके. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी किया था निराश.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - December 13, 2022 3:13 PM IST

आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को होना है. आईपीएल ऑक्शन से पहले रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेले जा रहे हैं, जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास बेहतरीन प्रदर्शन कर नीलामी में ऊंची बोली हासिल करने का मौका है. इस ऑक्शन में कई बड़े चेहरों पर बोली लगनी है, जिसमें मयंक अग्रवाल का नाम भी शामिल है. मयंक अग्रवाल पिछले सीजन में पंजाब के कप्तान थे, मगर उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था, जिसकी वजह से वह आईपीएल ऑक्शन में शामिल हैं. मयंक अग्रवाल का बेस प्राइस एक करोड़ रुपए है.

रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मयंक अग्रवाल के पास बेहतर प्रदर्शन कर फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी तरफ खींचना था, मगर इस खिलाड़ी ने पूरी तरह निराश किया. रणजी ट्रॉफी के पहले मुकाबले में मंगलवार को कर्नाटक की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल सर्विसेज के खिलाफ खेलते हुए सिर्फ आठ रन बना सके. लगातार फ्लॉप शो के बाद आईपीएल ऑक्शन में उनके अनसोल्ड रहने का खतरा भी बढ़ गया है.

पंजाब किंग्स ने साल 2022 में केएल राहुल के नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स में जाने के बाद मयंक अग्रवाल को कप्तानी सौंपी थी. मयंक अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब की टीम ने निराश किया, खुद कप्तान भी बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे. पिछले सीजन में मयंक अग्रवाल ने 13 मैचों में 122.50 के स्ट्राइक रेट से केवल 196 रन ही बनाए. जिसके बाद आईपीएल 2023 के लिए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया और मयंक अग्रवाल को रिलीज कर दिया. आईपीएल 2022 में 14 करोड़ रुपए में पंजाब ने अग्रवाल को रिटेन किया था.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी किया था निराश:

TRENDING NOW

मयंक अग्रवाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आठ मैच की आठ पारी में 27.50 की औसत से सिर्फ 165 रन ही बना सके. विजय हजारे ट्रॉफी के नौ मैच में उनके नाम सिर्फ 211 रन आए. उनका औसत भी 26.38 का रहा.