×

रोहित ने दो गेंदों पर जड़े लगातार दो छक्के... फिर मयंक यादव ने लिया 'बदला'

मयंक यादव इस सीजन पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरे. उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 27, 2025 4:24 PM IST

Rohit sharma vs Mayank Yadav: आईपीएल 2025 में रविवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने वापसी की और वापसी मैच में रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया.

मयंक यादव ने पहले ओवर की शुरुआत की और पहले ओवर में सिर्फ छह रन दिए. हालांकि दूसरे ओवर में मयंक यादव के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने स्क्वायर लेग बाउंड्री पर छक्का जड़ा, वहीं दूसरी बॉल पर एक बार फिर रोहित ने स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया. रोहित ने दोनों शॉट एक ही अंदाज में लगाए. हालांकि इसके बाद मयंक यादव ने वापसी की और रोहित को पवेलियन की राह दिखाई.

मयंक यादव ने लिया बदला

लगातार दो छक्के खाने के बाद मयंक यादव ने तीसरी और चौथी बॉल पर वापसी की और इस गेंद पर रोहित को रन नहीं बनाने दिया. ओवर की पांचवीं बॉल मयंक ने ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी, रोहित इस शॉट को कंट्रोल नहीं कर सके और गेंद शॉर्ट थर्ड पर खड़े प्रिंस यादव के सीधे हाथों में चली गई. मयंक यादव ने यह गेंद 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से फेंकी थी. रोहित शर्मा ने पांच गेंद में 12 रन की पारी खेली.

TRENDING NOW

शार्दुल ठाकुर की जगह मयंक को मिला मौका

मयंक यादव को शार्दुल ठाकुर की जगह लखनऊ सुपरजायंट्स के प्लेइंग-11 में मौका दिया गया. वह इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे हैं.