×

मयंक यादव हुए फिट, जानें कब और किस टीम के खिलाफ खेलेंगे पहला मुकाबला ?

22 साल के मयंक यादव पीठ की चोट से उबर रहे थे, वह अक्टूबर से बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Apr 14, 2025, 07:53 PM (IST)
Edited: Apr 14, 2025, 08:12 PM (IST)

Mayank yadav set to join LSG: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स को बड़ी खुशखबरी मिली है. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मयंक यादव पूरी तरह फिट हो गए हैं और वह मंगलवार को टीम के साथ जुड़ेंगे. मयंक यादव रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम में शामिल हो सकते हैं.

22 साल के मयंक यादव पीठ की चोट से उबर रहे थे, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर साल 2024 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. मयंक यादव ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच जनवरी में केरल के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए खेला था, जहां उन्हें पीठ में तकलीफ महसूस हुई थी, चोट के बाद वह बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे.

जस्टिन लैंगर ने दिया था अपडेट

लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कुछ दिन पहले पेसर मयंक यादव को लेकर बताया था कि अगर आने वाले दिनों में सबकुछ ठीक रहा तो वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं. उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाज बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 90 से 95 प्रतिशत तीव्रता से गेंदबाजी कर रहे हैं और आने वाले दिनों टीम में वापसी कर सकते हैं.

TRENDING NOW

मयंक की वापसी से टीम को मिलेगी मजबूती

21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में अपनी तेज गति और विकेट लेने की क्षमता से आईपीएल में तूफान मचा दिया था और लगातार 150 किमी/घंटा से अधिक की गति से गेंदबाजी की. उनकी वापसी से एलएसजी की गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी. आईपीएल 2025 के सीजन में एलएसजी की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. क्योंकि, टूर्नामेंट के शुरु होने के दौरान, टीम के कई अहम गेंदबाज चोटिल थे, मोहसिन खान, आकाश दीप सभी चोट से उबर रहे थे. हालांकि, टीम ने शार्दुल ठाकुर को शामिल किया, जो शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. आकाशदीप भी फिट होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं. मयंक यादव को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 11 करोड़ में रिटेन किया था.