×

ऑलराउंडर मेहदी हसन का विंडीज के खिलाफ अभ्‍यास मैच में खेलना मुश्किल

बांग्‍लादेशी टीम को विंडीज दौरे पर टेस्‍ट, वनडे और टी-20 सीरीज से पहले दो अभ्‍यास मैच खेलने हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - June 22, 2018 7:56 PM IST

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मेहदी हसन वेस्‍टइंडीज दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ अभ्‍यास मैच में शायद नहीं खेल पाएंगे। क्‍योंकि मेहदी हसन को अब भी अमेरिकन एंबेसी से वीजा मिलने का इंतजार है। बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड अधिकारी ने इसकी जानकारी शुक्रवार को दी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/england-eye-5-0-win-against-australia-721830″][/link-to-post]

बांग्‍लादेशी टीम को ढाका से देर रात वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए रवाना होना है। जहां उसे दो टेस्‍ट, तीन वनडे और टी-20 मैच खेलने हैं।

वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक टीम के कार्यवाहक मैनेजर रबिद इमाम ने कहा, ‘ उन्‍हें अब भी एंबेसी से पासपोर्ट मिलने का इंतजार है। एंबेसी से पासपोर्ट मिलने के बाद वह दूसरे फ्लाइट से जल्‍द से जल्‍द विंडीज के लिए उड़ान भरेंगे।’

रबिन इमाम ने कहा कि मेहदी हसन के प्रैक्टिस मैच में उपलब्‍ध होने की उम्‍मीद नहीं है। बांग्‍लादेश की टीम विंडीज दौरे पर दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी जो 27 जून से शुरू होगा। सीरीज का पहला टेस्‍ट मैच चार जुलाई से एंटीगा में सर विवियन रिचडर्स स्‍टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्‍ट 12 जुलाई से जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा।

TRENDING NOW

शाकिब अल हसन फ्लोरिडा में टीम के साथ जुड़ेंगे। जहां वह ईद मनाने गए थे। विंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले बांग्‍लादेशी टीम के फ्लोरिडा में एक दिन रूकने की उम्‍मीद है।