×

MI vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 160 रन का लक्ष्य दिया; RCB की निगाहें रोहित शर्मा पर

रोवमैन पॉवेल की 34 गेंद में 43 रनों की पारी की मदद से दिल्ली ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 21, 2022 10:11 PM IST

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करते हुए सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के तीन विकेट की मदद से मुंबई इंडियंस ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने आखिरी मैच में सात विकेट पर 159 रन पर रोक दिया.

बुमराह ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए . दिल्ली का स्कोर 8.4 ओवर में चार विकेट पर 50 रन था लेकिन रोवमैन पॉवेल ने 34 गेंद में 43 और कप्तान ऋषभ पंत ने 33 गेंद में 39 रन बनाकर पारी को संभाला .

दोनों ने 44 गेंद में 75 रन की साझेदारी करके टीम को संकट से निकाला . दिल्ली को प्लेआफ में जगह बनाने के लिये यह मैच हर हालत में जीतना है . मुंबई के लिये रमनदीप सिंह ने दो ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए.

टायफाइड से उबरकर वापसी करने वाले दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव फॉर्म में दिख रहे थे . उन्होंने डेनियल सैम्स को चौका और छक्का जड़ा . सैम्स ने हालांकि मुंबई को पहली सफलता दिलाई जब डेविड वॉर्नर शॉर्ट थर्डमैन पर खड़े बुमराह को कैच दे बैठे .

बुमराह ने मिशेल मार्श को रोहित शर्मा के हाथों लपकवाया . इसके बाद एक कठिन बाउंसर पर साव का विकेट लिया . मयंक मार्कंडेय ने सरफराज खान को आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर लौटाया जिससे नौवे ओवर में दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 50 रन था .

रितिक शोकीन और मयंक ने अच्छे तालमेल के साथ गेंदबाजी की . दिल्ली के दस ओवर में चार विकेट पर 55 रन ही बने थे .

पंत ने ऐसे में पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई और पॉवेल ने 12वें ओवर में शोकीन को दो छक्के और एक चौका लगाकर 20 रन निकाले . अगले ओवर में उन्होंने मयंक को छक्का जड़ा . मुंबई का क्षेत्ररक्षण भी आखिर में ढीला हो गया जब तिलक वर्मा और बुमराह ने आसान चौके जाने दिये .

TRENDING NOW

रिले मेरेडिथ ने ऐसे में एक किफायती ओवर डालकर दो ही रन दिये . रोहित ने रमनदीप को फिर गेंद सौंपी जिसने तीन वाइड डाली और एक छक्का तथा एक चौका दे डाला . पॉवेल ने बुमराह को डीप स्क्वेयर लेग पर छक्का जड़ा जबकि अक्षर पटेल ने सैम्स की गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया .