×

IPL 2024: हार्दिक ने रोमारियो शेफर्ड को दिया MI की पहली जीत का श्रेय

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का इस सीजन जीत का खाता खुल गया है. मुंबई ने दिल्ली को 29 रनों से हराया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 7, 2024 8:49 PM IST

रोमारियो शेफर्ड की 10 गेंद पर नाबाद 39 रन की पारी और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से मुंबई इंडियंस ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 29 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के पाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 234 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. दिल्ली की टीम इसके जवाब में आठ विकेट पर 205 रन ही बना पाई. मुंबई की तीन हार के बाद यह पहली जीत है जबकि दिल्ली को पांच मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा. इस हार से दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर पहुंच गई है.

कड़ी मेहनत के बाद मिली पहली जीत

सीजन की पहली जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, “इस जीत को हासिल करने के लिए खूब पसीना बहाना पड़ा. हम आगे आने वाले मैचों में कुछ बदलाव कर सकते हैं लेकिन यही हमारा सबसे अच्छा कॉम्बिनेशन है. हम भले तीन मैच हार गए थे लेकिन हमें खुद पर भरोसा था और आज से जीत की शुरुआत हो चुकी है.”

TRENDING NOW

हार्दिक ने कहा, “हमारे बल्लेबाज़ों को बस एक लय की आवश्यकता थी और आज वह देखने को मिली. शेफर्ड आज के मैच के हीरो थे. उन्होंने आज कमाल का खेल दिखाया. मैं उसे पसंद करता हूं. उसके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है, वह भागता नहीं है. उसने हमें मैच जिताकर दिया. मैं गेंदबाजी करूंगा लेकिन सही समय का इतजार है. हमने आज सब कुछ कवर कर लिया था, इसलिए मुझे गेंदबाजी करने की जरूरत नहीं पड़ी.”