×

MI vs DC, IPL 2022: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत से प्लेऑफ में पहुंची रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

दिल्ली के खिलाफ मैच में मुंबई टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्लेऑफ का रास्ता साफ किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 21, 2022 11:48 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 69वें लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 5 विकेट से मिली जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 15वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में दिल्ली के दिए 160 रन के लक्ष्य को मुंबई इंडियंस ने पांच विकेट के नुकसान पर पांच गेंद बाकी रहते हासिल लिया.

मुंबई के लिए सर्वाधिक रन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बनाए. किशन ने 35 गेंदो पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 48 रन बनाए. किशन के अलावा विदेशी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 33 गेंदो पर 37 रन बनाए और टिम डेविड ने 11 गेंदो पर 34 रन जड़े.

वानखेड़े स्टेडियम स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया.

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर जीत की नींव रखी. सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए. उसके अलावा रमनदीप सिंह ने दो विकेट लिए, जबकि डैनियल सैम्स और मयंक मारकंडेय को एक-एक सफलता मिली.

TRENDING NOW

जवाब में मुंबई टीम ने 19.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्लेऑफ का रास्ता साफ किया.