×

LIVE BLOG

MI vs RCB: आरसीबी को मिली सीजन की तीसरी जीत, मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bengaluru: आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 222 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी.

MI VS RCB
(Image credit- X)

MI vs RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में घुसकर मात दी है. सोमवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने मुंबई इ़ंडियंस को 12 रन से हरा दिया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 222 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी.

आरसीबी की टीम ने पहले ओवर में फिल साल्ट (04) का विकेट गंवा दिया, मगर इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिडकल ने 91 रन की साझेदारी की. पडिडकल ने 22 गेंद में 37 रन (02 चौके, 03 छक्के) की पारी खेली. कोहली ने अर्धशतक जमाया और 42 बॉल में 67 रन (08 चौके, 02 छक्के) बनाकर पवेलियन लौटे. रजत पाटीदार भी आक्रामक नजर आए और 25 बॉल में अर्धशतक लगाया. रजत पाटीदार ने 32 बॉल में 64 रन (05 चौके, 04 छक्के) बनाए. आखिरी के ओवरों में जितेश शर्मा ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन (02 चौके, 04 छक्के) बनाए. जिससे आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बनाए.

मुंबई इंडियंस की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 209 रन ही बना सकी. तिलक वर्मा ने 57 रन की पारी खेली, हार्दिक पांड्या ने 15 गेंद में 42 रन की पारी खेली. क्रुणाल पांड्या ने चार विकेट चटकाए, जिसमें उन्होंने तीन आखिरी ओवर में हासिल किए.

MI vs RCB: आरसीबी को मिली सीजन की तीसरी जीत, मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया

MI vs RCB: आरसीबी को मिली सीजन की तीसरी जीत, मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 222 रन का लक्ष्य रखा था, मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी.

MI vs RCB Live: नमनधीर आउट, क्रुणाल पांडया को मिली तीसरी सफलता

MI vs RCB Live: नमनधीर आउट, क्रुणाल पांडया को 20वें ओवर में मिली तीसरी सफलता

MI vs RCB Live: क्रुणाल पांड्या ने दो गेंदों पर चटकाए दो विकेट

MI vs RCB Live: क्रुणाल पांड्या ने दो गेंदों पर चटकाए दो विकेट. 20वें ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने मिचेल सेंटनर और दूसरी बॉल पर दीपक चाहर को चलता किया. आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 19 रन बनाने हैं.

MI vs RCB Live: मुंबई इंडियंस को लगा छठा झटका, हार्दिक पांड्या आउट

MI vs RCB Live: मुंबई इंडियंस को लगा छठा झटका, हार्दिक पांड्या 15 गेंद में 42 रन की पारी खेलकर आउट. जोश हेजलवुड ने लिया विकेट, अब मुंबई इंडियंस के लिए चुनौती बढ़ गई है.

MI vs RCB Live: मुंबई इंडियंस को लगा पांचवां झटका, तिलक वर्मा आउट

MI vs RCB Live: मुंबई इंडियंस को लगा पांचवां झटका, तिलक वर्मा आउट. तिलक वर्मा ने 29 गेंद में 56 रन की पारी खेली और भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.

MI vs RCB Live: तिलक वर्मा का अर्धशतक

MI vs RCB Live: तिलक वर्मा का अर्धशतक, उन्होंने 26 बॉल में 50 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस का संघर्ष जारी है.

MI vs RCB Live: मुंबई इंडियंस ने चौथा विकेट गंवाया, सूर्य कुमार यादव आउट

MI vs RCB Live: मुंबई इंडियंस ने चौथा विकेट गंवाया, सूर्य कुमार यादव आउट. सूर्य कुमार यादव 28 रन की पारी खेलकर यश दयाल का शिकार बने.

MI vs RCB Live: मुंबई इंडियंस ने तीसरा विकेट गंवाया, 10 ओवर में स्कोर- 84/3

MI vs RCB Live: मुंबई इंडियंस ने तीसरा विकेट गंवाया, विल जैक्स 22 रन की पारी खेलकर आउट. क्रुणाल पांड्या को मिली सफलता.  10 ओवर में स्कोर- 84/3

MI vs RCB Live: मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत, दोनों ओपनर्स पवेलियन लौटे

MI vs RCB Live: मुंबई इंडियंस की खराब शुरुआत, दोनों ओपनर्स पवेलियन लौटे. रोहित शर्मा एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं रहे और सिर्फ 17 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. वहीं रियान रिकेल्टन ने भी 17 रन बनाए. रोहित का विकेट यश दयाल के नाम रहा, वहीं रिकेल्टन जोश हेजलवुड का शिकार बने.

Mumbai Indians, Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025,Hardik Pandya, Rajat Patidar, Virat Kohli, MI VS RCB, IPL 2025, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
MI vs RCB Live: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को दिया 222 रन का लक्ष्य

MI vs RCB Live: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को दिया 222 रन का लक्ष्य. जितेश शर्मा 19 गेंद में 40 रन बनाकर नाबाद रहे. आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बनाए.

Mumbai Indians, Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025,Hardik Pandya, Rajat Patidar, Virat Kohli, MI VS RCB, IPL 2025, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
MI vs RCB Live: रजत पाटीदार आउट, आरसीबी ने पांचवां विकेट गंवाया

MI vs RCB Live: रजत पाटीदार आउट, पाटीदार ने 32 गेंद में 64 रन की विस्फोटक पारी खेली. आरसीबी ने पांचवां विकेट गंवाया

Mumbai Indians, Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025,Hardik Pandya, Rajat Patidar, Virat Kohli, MI VS RCB, IPL 2025, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
MI vs RCB Live: आरसीबी का स्कोर 200 के पार

MI vs RCB Live: आरसीबी का स्कोर 200 के पार पहुंचा. आरसीबी ने 18.1 ओवर में 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.

Mumbai Indians, Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025,Hardik Pandya, Rajat Patidar, Virat Kohli, MI VS RCB, IPL 2025, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
MI vs RCB Live: रजत पाटीदार का अर्धशतक

MI vs RCB Live: रजत पाटीदार का अर्धशतक, रजत पाटीदार ने 25 बॉल में अर्धशतक बनाया है.

Mumbai Indians, Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025,Hardik Pandya, Rajat Patidar, Virat Kohli, MI VS RCB, IPL 2025, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
MI vs RCB Live: आरसीबी को लगा चौथा झटका, लिविंगस्टन आउट

MI vs RCB Live: आरसीबी को लगा चौथा झटका, लिविंगस्टन आउट, लिविंगस्टन खाता भी नहीं खोल सके.  हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की मैच में वापसी कराई है. हार्दिक पांड्या ने टी-20 में 200 विकेट भी पूरे कर लिए हैं.

Mumbai Indians, Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025,Hardik Pandya, Rajat Patidar, Virat Kohli, MI VS RCB, IPL 2025, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
MI vs RCB Live: विराट कोहली आउट, आरसीबी को लगा तीसरा झटका

MI vs RCB Live: विराट कोहली 42 गेंद में 67 रन की पारी खेलकर आउट, आरसीबी को लगा तीसरा झटका. हार्दिक पांड्या को मिली सफलता.

MI vs RCB Live: आरसीबी को लगा दूसरा झटका, देवदत्त पडिडकल आउट

MI vs RCB Live: आरसीबी को लगा दूसरा झटका, देवदत्त पडिडकल आउट. पडिडकल ने 22 गेंद में 37 रन की पारी खेली और विग्नेश पुथुर का शिकार बने.

MI vs RCB Live: विराट कोहली का अर्धशतक

MI vs RCB Live: विराट कोहली का अर्धशतक, कोहली ने छक्के के साथ अर्धशतक बनाया है. उनका यह अर्धशतक 29 गेंद में आया है.

Mumbai Indians, Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025,Hardik Pandya, Rajat Patidar, Virat Kohli, MI VS RCB, IPL 2025, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
MI vs RCB Live: छह ओवर में आरसीबी का स्कोर- 73/1

MI vs RCB Live: आरसीबी की टीम ने शानदार शुरुआत की है. पावरप्ले खत्म होने तक आरसीबी की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 19 गेंद में 36 रन और देवदत्त पडिडकल 15 गेंद में 32 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

Mumbai Indians, Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025,Hardik Pandya, Rajat Patidar, Virat Kohli, MI VS RCB, IPL 2025, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Virat Kohli records
MI vs RCB Live: विराट कोहली ने टी-20 में पूरे किए 13 हजार रन

MI vs RCB Live: विराट कोहली ने टी-20 में पूरे किए 13 हजार रन, कोहली ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया. कोहली ने इस मैच में 17 रन बनाते ही यह कीर्तिमान बनाया. विराट कोहली ने इसके साथ ही दिग्गजों की लिस्ट में जगह बना ली है. विराट कोहली टी-20 में 13 हजार रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने हैं. कोहली से पहले क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड यह कारनामा कर चुके हैं. कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी हैं.

Mumbai Indians, Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025,Hardik Pandya, Rajat Patidar, Virat Kohli, MI VS RCB, IPL 2025, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Trent Boult
MI vs RCB Live: आरसीबी ने पहले ओवर में गंवाया विकेट, फिल सॉल्ट (04) बोल्ट का शिकार बने

MI vs RCB Live: आरसीबी ने पहले ओवर में गंवाया विकेट, फिल सॉल्ट (04) बोल्ट का शिकार बने. ओवर की पहली बॉल पर चौका लगाने बाद अगली गेंद पर फिल साल्ट बोल्ड हो गए.

Mumbai Indians, Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025,Hardik Pandya, Rajat Patidar, Virat Kohli, MI VS RCB, IPL 2025, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
MI vs RCB Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): विल जैक, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

Mumbai Indians, Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Mumbai weather, Hardik Pandya, Rajat Patidar, Virat Kohli, Jasprit Bumrah, Rohit sharma
MI vs RCB Live: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, आरसीबी की पहले बल्लेबाजी

MI vs RCB Live: मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, आरसीबी की पहले बल्लेबाजी. जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस की टीम में वापसी हुई है. रोहित शर्मा भी टीम में वापस आए हैं.

Mumbai Indians, Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025, Mumbai weather, Hardik Pandya, Rajat Patidar, Virat Kohli, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Surya Kumar yadav
MI vs RCB Live: आईपीएल 2025 में आज मुंबई इंडियंस के सामने आरसीबी की चुनौती

MI vs RCB Live: आईपीएल 2025 में अब से थोड़ी देर बाद मुंबई इंडियंस (एमआई) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ होगा. वानखेड़े में मुंबई इंडियंस का आरसीबी के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है, हालांकि, इस बार एमआई के लिए यह चुनौती हो सकती है क्योंकि वह 4 मैच में तीन हार और एक जीत के साथ मैदान में उतर रही है. मुंबई इंडियंस के लिए राहत की बात यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़ गए हैं और खेलने के लिए उपलब्ध हैं, अगर रोहित शर्मा और बुमराह दोनों आरसीबी के सामने मुकाबला खेलते हैं, तो एमआई को मजबूती मिल सकती है. वहीं आरसीबी के फैंस मुंबई के सामने चाहेंगे कि वानखेड़े में एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला चले. शाम 7.00 बजे टॉस होगा और शाम 7.30 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी.

trending this week