इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुंबई इंडियंस से सामना हुआ जिसमें केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम ने रोमांचक अंदाज में 3 रनों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की। वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी की शानदार 76 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 190 रन ही बना सकी।
एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच मुंबई के हाथ में है लेकिन टिम डेविड के आउट होने के साथ ही हैदराबाद ने मैच अपने हक में कर लिया। दरअसल, 17 ओवर खत्म होने तक मुंबई ने 5 विकेट पर 149 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे और आखिरी के 3 ओवरों में जीत के लिए 45 रनों की दरकार थी। इसके बाद कप्तान केन ने गेंद टी नटराजन को थमाई और इसी ओवर ने मुंबई के जबड़े से जीत छीन ली।
नटराजन के इस ओवर की पहली गेंद वाइड रही और फिर इसके बाद की गेंद पर डेविड ने छक्का लगा दिया। फिर वाइड और अगली गेंद पर कोई रन नहीं आया। इस तरह नटराजन 2 गेंदों पर आठ रन लुटा चुके थे। इसके बाद टिम डेविड ने छक्कों की हैट्रिक जमाते हुए नटराजन की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी। इस समय लग रहा था कि मुंबई से जीत ज्यादा दूर नहीं है लेकिन आखिरी गेंद पर रन चुराने के चक्कर में टिम डेविड 18 गेंदों में 46 रन बनाकर रन आउट हो गए और यहीं से मैच की दिशा बदल गई। इसके बाद रही सही कसर भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में बिना कोई रन दिए संजय कुमार का विकेट लेकर पूरी कर दी।
आखिरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी लेकिन मुंबई के बल्लेबाज रमनदीप इस ओवर में एक छक्के व चौके की मदद से सिर्फ 15 रन ही जुटा सके और 3 गेंदों पर कोई रन नहीं आ सका। इस तरह 5 बार की चैंपियन मुंबई की टीम जीत से 3 रन दूर रह गई। ऐसे में कहा जा सकता है कि नटराजन का ओवर इस मैच का टर्निंग पाइंट साबित हुआ।