×

रियो ओलिंपिक: माइकल फेल्प्स ने जीता अपना तीसरा गोल्ड

फेल्प्स ने इससे पहले मंगलवार को 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में अपना 20वां स्वर्ण पदक अपने नाम किया था

user-circle cricketcountry.com Written by Vivek Kumar
Last Updated on - August 10, 2016 5:03 PM IST

अमेरिका के मशहूर तैराक माइकल फेल्प्स ने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो ओलिंपिक में अपना तीसरा गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया है। फेल्प्स ने पुरुषों की चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले के फाइनल में जीत हासिल कर अपना तीसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया। फेल्प्स ने अपने अब तक के करियर में 26 ओलम्पिक पदक जीते हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फेल्प्स ने कोनोर ड्वेर, रयान लोचते और टॉनले हास के साथ मिलकर ओलम्पिक एक्वेटिक्स स्टेडियम में सात मिनट 0.66 सेकंड में जीत हासिल की।

ब्रिटेन के स्टीफन मिलने, डुनकान स्कॉट, डान वालेंस और जेम्स गॉय की टीम को रजत और जापान के कोसुके हागिनो, नाइतो एहारा, युकी कोबोरी और ताकेशी मात्सुडा की टीम को कांस्य पदक हासिल हुआ।

फेल्प्स ने इससे पहले मंगलवार को ही 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में अपना 20वां स्वर्ण पदक जीता। इससे पहले वह चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भी अमेरिका के लिए स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

अमेरिकी दिग्गज तैराक का लक्ष्य अल ओएटेर (चक्का फेंक) और कार्ल लेविस (लंबी कूद) के बाद लगातार चार ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला तीसरा खिलाड़ी बनना है। वैसे  माइकल फेल्प्स दुनिया के पहले तैराक हैं, जिन्होंने लगातार चार ओलंपिक में गोल्ड जीते हैं।

TRENDING NOW