This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
माइकल वॉन के बेटे ने किया कमाल, 11 विकेट लेकर टीम को दिलाई जीत, शाकिब अल हसन को भी बनाया शिकार
माइकल वॉन के बेटे आर्ची काउंटी क्रिकेट में समरसेट का हिस्सा हैं. समरसेट के गेंदबाज आर्ची ने सरे के खिलाफ पहली पारी में छह विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Sep 13, 2024, 02:42 PM (IST)
Edited: Sep 13, 2024, 02:42 PM (IST)

Michael vaughan son archie take 11 wickets: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन के बेटे ने काउंटी क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. माइकल वॉन के बेटे ने समरसेट की तरफ से खेलते हुए 11 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई. उन्होंने शाकिब अल हसन को भी अपना शिकार बनाया.
माइकल वॉन के बेटे आर्ची काउंटी क्रिकेट में समरसेट का हिस्सा हैं. समरसेट के गेंदबाज आर्ची ने अपने दूसरे फर्स्ट क्लास मैच में सरे के खिलाफ मैच में कुल 11 विकेट चटकाए. उन्होंने पहली पारी में छह विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
शाकिब अल हसन को किया आउट
माइकल वॉन के बेटे आर्ची महज 18 साल के हैं. उन्होंने इस मैच में सरे की टीम का हिस्सा और बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी अपना शिकार बनाया. शाकिब दूसरी पारी में बिना खाता खोले आर्ची की गेंद पर आउट हो गए.
OUT!!!! THIS IS INCREDIBLE!!!!
— Somerset Cricket (@SomersetCCC) September 12, 2024
LIVE STREAM ➡️ https://t.co/aRtGCP76ez#SOMvSUR#WeAreSomerset pic.twitter.com/LSt1hPLghM
आर्ची ने बल्ले से भी दिया योगदान
आर्ची वॉन ने इस मैच में बल्ले से भी उपयोगी पारी खेली. उन्होंने पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में तीन रन बनाए. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर समरसेट की टीम ने इस मैच में 111 रन से जीत हासिल की.
TRENDING NOW
क्या रहा मैच का हाल ?
समरसेट की टीम ने पहली पारी में टॉम बैंटन (132) के शतक से 317 रन बनाए थे, जिसके जवाब में सरे की टीम ने 321 रन बनाए और पहली पारी में बढ़त हासिल की. समरसेट के लिए आर्ची वॉन ने पहली पारी में छह विकेट लिए. समरसेट की दूसरी पारी में 224 रन पर समाप्त हुई. पहली पारी में सरे को चार रन की लीड मिली थी, जिसकी वजह से सरे को जीत के लिए 221 रन का लक्ष्य मिला. सरे की टीम 109 रन पर ढेर हो गई. आर्ची ने दूसरी पारी में पांच विकेट अपने नाम किए, वहीं जैक लीच को भी पांच सफलता मिली.