×

इंग्लैंड को बराबरी की टक्कर देने को तैयार है ‘बेखौफ’ पाकिस्तान

पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर का मानना है कि उनकी बेखौफ टीम पहले टेस्ट में इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 23, 2018 1:52 PM IST

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लंदन में गुरुवार से शुरु हो रहा है। इस मैच से पहले पाकिस्तन की टीम काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है। पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर का मानना है कि उनकी बेखौफ टीम पहले टेस्ट में इंग्लैंड पर दबाव बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/mike-hesson-replaces-darren-lehmann-in-anil-kumble-led-icc-cricket-committee-715029″][/link-to-post]

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरों पर जीत से वंचित रही इंग्लैंड टीम को अपनी सरजमीं पर खेलने का फायदा मिलेगा। विदेश दौरों पर पिछले 13 टेस्ट में वह जीत दर्ज नहीं कर सकी है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह टेस्ट क्रिकेट में कदम रखने वाले आयरलैंड को पांच विकेट से हराया है।

आर्थर ने कहा ,‘‘ हम यहां जीतने के लिये ही आये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की जमात है जो युवा हैं और डरते नहीं है। अगर हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेल सके तो इंग्लैंड दबाव में आ जायेगा।’’

इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम अभी स्थिर नहीं है। कप्तान जो रूट को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर तीसरे नंबर पर रखा गया है जबकि विकेटकीपर जानी बेयरस्टा पांचवें और जोस बटलर सातवें नंबर पर होंगे। दो साल पहले चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 2-2 से ड्रा पर रोका था। उसके बाद से मिसबाह उल हक और यूनिस खान रिटायर हो चुके हैं लेकिन पाकिस्तानी खेमे को उम्मीद है कि अजहर अली और असद शफीक उनकी कमी पूरी करेंगे।

TRENDING NOW

वहीं पूर्व टेस्ट बल्लेबाज इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक पर भी नजरें होंगी जिसने अभी तक इस दौरे पर तीन मैचों में तीन अर्धशतक लगाये हैं ।