×

RCB ने साइमन कैटिच को कोच बनाकर सही फैसला किया: माइक हेसन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साइमन कैटिच को कोच और माइक हेसन को क्रिकेट निदेशन नियुक्त किया है,

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 28, 2019 11:45 AM IST

लगातार 11 सीजन खेलने के बावजूद एक भी इंडियन प्रीमियर लीग ट्रॉफी नहीं जीत पाई रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर टीम ने एक बार फिर सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया है। आरसीबी ने किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन को टीम का नया निदेशक नियुक्त किया है। और कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच रह चुके साइमन कैटिच को मुख्य कोच का पद दिया है।

पूर्व न्यूजीलैंड क्रिकेटर हेसन का मानना है कि कैटिच को कोच पद पर नियुक्त करना सही फैसला है। उन्होंने कहा, “कैटिच काफी समय से उनकी रडार पर था और ये सभी भी था क्योंकि वो काफी प्रतिभावना है। वो हमारी चर्चा का हिस्सा भी था। मेरा मानना है कि आरसीबी ने इस काम के लिए सही शख्स को चुना है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की उम्मीद करते हैं।”

पिछले तीन सीजन से प्लेऑफ में भी जगह पक्की ना कर पाई विराट कोहली की इस टीम को लेकर हेसन ने शुरुआती योजना बना ली है। फिलहाल वो कर्नाटक प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए युवा प्रतिभाएँ ढूंढ रहे हैं।

RCB से जुड़े माइक हेसन आखिर कर्नाटक प्रीमियर लीग में इस वक्‍त कर क्‍या रहे हैं ?

TRENDING NOW

नई टीम के साथ काम करने पर उन्होंने कहा, “किसी नई जगह जाने की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि आप अपने विचारों और आपके काम करने के तरीके को अपनाने के बजाय अनुभव में पूरी तरह से डूब जाएं। आपको आदत डालनी होगी। कोई दूसरा रास्ता नहीं है।”