×

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत के बाद बोले कोहली; मैनेजमेंट भले नया हो लेकिन लक्ष्य आज भी टीम इंडिया को आगे ले जाने का

भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रन से जीत हासिल कर दो मैचों की सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 6, 2021 11:38 AM IST

टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20I WC 2021) के निराशाजनक अंत के बाद मुंबई टेस्ट (India vs New Zealand, 2nd Test) के जरिए भारतीय टीम से वापस जुड़े विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रन से बड़ी जीत के साथ शानदार वापसी की। ये पहला मौका था जब कोहली टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ काम कर रहे थे। हालांकि कोहली ने कहा कि मैनेजमेंट बदलने के बाद भी उनका लक्ष्य भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने का है।

कप्तान ने कहा, “नए मैनेजमेंट के साथ भी भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने की मानसिकता वही है। भारतीय क्रिकेट के मानकों को बनाए रखना और ये सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि वो हमेशा बढ़ता रहे।”

मैच के बाद कोहली ने कहा, “फिर से जीत के साथ वापस आना, ये एक शानदार एहसास और शानदार ​​प्रदर्शन है। आप चाहते हैं कि हर एक खिलाड़ी आगे बढ़ें। पहला टेस्ट अच्छा था, और वहां भी अच्छा नैदानिक प्रदर्शन किया था। हमने प्रदर्शन पर चर्चा की और विपक्ष ने अच्छा ड्रॉ किया। गेंदबाजों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की गई, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने कानपुर में उन्हें बखूबी खेला। यहां उछाल ज्यादा था और तेज गेंदबाजों को भी मदद मिली तो इससे हमें टेस्ट मैच जीतने का बेहतर मौका मिला।”

भारतीय कप्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर भी बात की। उन्होंने कहा, “दक्षिण अफ्रीका एक अच्छी चुनौती है। हमने पिछली बार इसे इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में अच्छा खेला था, और ऑस्ट्रेलिया में उसका फायदा मिला था।”

TRENDING NOW

उन्होंने आगे कहा, “दक्षिण अफ्रीका एक मुश्किल चुनौती है और हम एक टीम के रूप में वहां जीत हासिल करना चाहते हैं। उम्मीद है कि हम दक्षिण अफ्रीका में उस तरह से खेल सकते हैं जिस तरह से हम जानते हैं कि हम खेल सकते हैं और सीरीज जीत सकते हैं।”