×

मिशेल मार्श ने वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, विजेता का नाम भी बताया

मिशेल मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकॉस्ट में बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 9, 2023 10:47 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श ने इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. मिशेल मार्श ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचेगी, जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को बड़े अंतर से मात देगी.

मिशेल मार्श ने दिल्ली कैपिटल्स के पॉडकॉस्ट में कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी खेलते हुए 450 रन का स्कोर बनाएगी और उसके बाद भारत को 65 रनों पर ही ढेर कर देगी. उन्होंने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को बड़े अंतर से मात देगी. मॉर्श ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी और सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 450 रन बना देगी और भारतीय
टीम को सिर्फ 65 रन पर ढेर कर देगी. मार्श की भविष्यवाणी के मुताबिक फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 385 रन की करारी हार का सामना करना पड़ेगा.

31 साल के दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिशेल मार्श का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने इस सीजन सात मैच में 17.14 की औसत से 120 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने सात मैच में नौ विकेट लिए हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर मैच जिताने की क्षमता रखता है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 72 वनडे मैच में 34.62 की औसत से दो हजार से ज्यादा रन बनाए हैं, वनडे में उन्होंने 54 विकेट भी हासिल किए हैं. वनडे वर्ल्ड कप में वह ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

साल 2003 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारा था भारत: 

TRENDING NOW

बता दें कि भारतीय टीम को विश्व कप के फाइनल में साल 2003 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 359 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 39.2 ओवर में 234 रन ही बना सकी थी.