×

एयरपोर्ट पर लाउंज में कोने में बैठा रहेगा ये कीवी क्रिकेटर, बताई ये वजह

कैरेबियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 18 अगस्त से त्रिनिदाद एंड टोबैगो में होगी जबकि आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से होना है

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 31, 2020 3:03 PM IST

न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner)  वेस्टइंडीज के टी20 कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2020) और भारत के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में खेलने को लेकर बेताब हैं. वह सीपीएल में बारबाडोस ट्रायडेंट्स (Barbados Tridents) के लिए खेलेंगे. सीपीएल की शुरुआत 18 अगस्त से होगी. इसके खत्म होने के 9  दिन बाद आईपीएल  के 13वें एडिशन का आयोजन संयुक्त (UAE) अरब अमीरात में होगा.

कोरोना वायरस महामारी (COVID-19 pandemic)  के बीच यात्रा को लेकर आशंकाओं को दरकिनार करते हुए सेंटनर ने कहा है कि वह अमेरिका के रास्ते वेस्टइंडीज जाते हुए हवाई अड्डे पर लाउंज में एक कोने में बैठे रहेंगे.

‘सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों की पूरी बुकलेट दी गई है’

उन्होंने न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट से कहा ,‘यह रोचक है . मैं अमेरिका के रास्ते जाऊंगा और हवाई अड्डे पर लाउंज में कोने में ही बैठा रहूंगा. हमें मौजूदा हालात में सेहत और सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों की पूरी बुकलेट दी गई है . हम सीधे वेस्टइंडीज जाएंगे. अभी पता नहीं कि पृथकवास कैसा होगा लेकिन ड्वेन ब्रावो और ब्रेंडन मैक्कुलम जैसे मेरे दोस्त वहां हैं जिनके साथ मैं समय बिता सकता हूं .’

TRENDING NOW

आईपीएल में सेंटनर के अलावा कीवी टीम की ओर से केन विलियमसन (Kane Williamson), लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Furguson) और जिम्मी नीशाम (Jimmy Nisham) शिरकत करेंगे.