×

मिचेल स्टार्क हुए घायल, लगे 30 टांके

ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार गेंदबाज ने हाल ही में सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था इसके अलावा साल 2015 में हुए वर्ल्ड कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - September 16, 2016 12:05 PM IST

© AFP
© AFP

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क हर्स्टविले ओवल में प्रैक्टिस के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए। फील्डिंग करते समय स्टार्क के बाएं पैर का घुटना मैदान में रखे किसी उपकरण से जा टकराया जिसकी वजह से उनके घुटने में गंभीर चोटे आई हैं। चोट की गंभीरता को देखते हुए फौरन एम्बुलेंस से स्टार्क को सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में स्टार्क के घुटने पर 30 टांकें लगाए गए। अच्छी बात यह रही कि कोई हड्डी नहीं टूटी। डॉक्टरों के मुताबिक स्टार्क को अगले कुछ दिनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। आपको बता दे कि श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे और टेस्ट सीरीज में स्टार्क ने बेहतरीन प्रर्दशन प्रदर्शन किया था। स्टार्क एक अकेले ऐसे गेंदबाज थे जो इस सीरीज में अपनी लय में नजर आ रहे थे।

TRENDING NOW

स्टार्क के इस चोट के बाद टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलू सीरीज से पहले वो चोट से उबर जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार गेंदबाज ने हाल ही में सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था इसके अलावा साल 2015 में हुए वर्ल्ड कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। स्टार्क के वनडे में 110 विकेट हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 115 विकेट हैं। उन्होंने वनडे और टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः 28 और 56 मैच खेले हैं। स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू साल 2011 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। टी20 मैचों की बात करें तो वह 22 टी20 मैचों में 30 विकेट ले चुके हैं। स्टार्क का वनडे में सर्वोच्च गेंदबाजी विश्लेषण 28 रन देकर 6 विकेट है। वहीं टेस्ट मैचों में 94 रन देकर 11 विकेट है। टी20 में उनका सर्वोच्च गेंदबाजी विश्लेषण 11 रन देकर 3 विकेट है।