×

पत्नी एलिसा हेली को विश्व कप खेलते देखने स्वदेश लौटेंगे मिशेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेंलेगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 6, 2020 3:42 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दक्षिण अफ्रीका दौरा बीच में छोड़कर पत्नी एलिसा हेली को टी20 विश्व कप फाइनल में खेलता देखने के लिए स्वदेश लौटेंगे। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज हेली को रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत से भिड़ना है।

ऑस्ट्रेलिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही हैं जिसमें वो 0-2 से पीछे है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने ऑस्ट्रेलिया के कोट जस्टिन लैंगर के हवाले से लिखा, “ये स्टार्क के लिए जीवन में एक बार मिलने वाला मौका है इसलिए हम उन्हें घर वापस लौटने की मंजूरी देने को तैयार हैं।”

स्टार्क की गैरमौजूदगी में जोश हेजलवुड, झाई रिचर्डसन और केन रिचर्डसन में से किसी एक को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, “ये मिच के लिए जिंदगी में एक बार आने वाला मौका है, जब वो एलिसा को घर पर विश्व कप फाइनल खेलते देख पाएगा और इसलिए हमने उसे घर जाकर अपनी पत्नी का समर्थन करने की इजाजत दे दी है।”

DY Patil Cup: हार्दिक पांड्या ने जड़ा दूसरा शतक; 55 गेंदो पर ठोकें 158 रन

TRENDING NOW

लैंगर ने कहा, “हमारे पास यहां दक्षिण अफ्रीका में कई और तेज गेंदबाजी विकल्प हैं- जोश हेजलवुड, झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन तीनों पिछले मैच से बाहर बैठे हुए हैं और मिश की गैरमौजूदगी में उन्हें शनिवार को होने वाले मैच में खेलने का मौका मिलेगा।”