×

मिताली की ICC ODI रैंकिंग में बड़ी छलांग, नंबर-3 पर बनाई जगह

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान मिताली राज ने शानदार प्रदर्शन किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 24, 2018 1:22 AM IST

भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका में वनडे सीरीज के दौरान मेजबान टीम को 2-1 से मात दी। मिताली राज नेे तीन मैचों के दौरान 177 रन बनाए। फाइनल मुकाबले में मिताली ने नाबाद 125 रनों की पारी खेली। मिताली को इस शानदार सीरीज का इनाम आईसीसी ने अपनी ताजा वनडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर जगह देकर दिया।

मिताली राज ने चार रैंक की छलांग लगाते हुए आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर पर अपनी जगह पक्‍की कर ली है। स्‍मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ पहले और तीसरे वनडे मुकाबले में 73* और 51 रन की पारी खेली। जिसकी मदद से वो वनडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर अपनी जगह मजबूती के साथ बनाए हुए हैं।

ये सीरीज श्रीलंका महिला टीम की कप्‍तान सी. अट्टापट्टू के लिए भी शानदार रही। उन्‍होंने तीन वनडे मुकाबलों में 33, 57 और 115 रनाे की पारी खेली। इस शानदार सीरीज के बाद वो आईसीसी वनडे रैंकिंग में 11 स्‍थान की बढ़त के साथ 10वें स्‍थान पर पहुंच गई हैं। बल्‍लेबाजी में अब भी ऑस्‍ट्रेलिया की एलिस पेरी पहले और मेग लैनिंग दूसरे स्‍थान पर बनी हुई है।

TRENDING NOW

गेंदबाजी की वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज मारिजाने कैप आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्‍थान पर आ गई है। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ उनकी सीरीज शानदार रही। उन्‍होंने पहले और तीसरे मैच में (14/3 और 55/4) शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी मदद से सीरीज एक-एक से बराबरी पर खत्‍म हुई।