×

कप्‍तान मिताली बोलीं- मंधाना की शानदार फॉर्म ने आत्‍मविश्‍वास दिया है

मंधाना ने 104 गेंदों पर 105 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें नौ चौके और तीन छक्‍के शामिल थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - January 24, 2019 2:41 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्‍लेबाज स्‍मृति मंधाना ने नए साल की शुरुआत शतक के साथ की है।

पढ़ें: स्‍मृति मंधाना बनी साल की सर्वश्रेष्‍ठ महिला क्रिकेटर

मंधाना के करियर के चौथे शतक की बदौलत भारतीय टीम ने गुरुवार को नेपियर में खेले गए पहले वनडे में न्‍यूजीलैंड को 9 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

मंधाना ने 104 गेंदों पर 105 रन की बेहतरीन पारी खेली जिसमें नौ चौके और तीन छक्‍के शामिल थे। इस मैच में मंधाना का साथ निभाया युवा खिलाड़ी जेमिमा
रोड्रिग्‍स ने। रोड्रिग्‍स ने 94 गेंदों पर नाबाद 81 रन की पारी खेली।

पढ़ें: हरमनप्रीत और कोच का विवाद पीछे छोड़ चुकी हैं मिताली राज

मंधाना की इस पारी को देख कप्‍तान मिताली राज बेहद खुश हैं। मिताली का कहना है कि मंधाना की फॉर्म ने हमारा आत्‍मविश्‍वास बढ़ाया है।

बकौल मिताली, ‘ सीरीज में जीत से शुरुआत करना शानदार है। सलामी बल्‍लेबाजों को 100 से अधिक रन की साझेदारी करते हुए देखना बेहतरीन है। मुझे लगता है कि कई लड़कियां मंधाना को देखती होंगी। उनके लिए 2018 शानदार रहा और उन्‍होंने अपने उसी फॉर्म को बरकरार रखा। इससे ड्रेसिंग रूम में आत्‍मविश्‍वास बढ़ा है।’

TRENDING NOW

हाल में आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुनी गईं मंधना को शतकीय पारी खेलने पर प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जीत के बाद मंधाना ने कहा, ‘ बल्‍लेबाजी के लिए विकेट बहुत अच्‍छा था। हमने बॉल के मेरिट के अनुसार खेला। ये मेरी अच्‍छी पारी थी।’