×

न्यूजीलैंड दौरे के लिये मोहम्मद आमिर पाकिस्तान टीम में शामिल

वनडे और टी-20 टीमों में चुने गए आमिर, न्यूजीलैंड दौरे पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलेगी पाकिस्तान टीम

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 1, 2016 5:51 PM IST

मोहम्मद आमिर को आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिये टी-20 और वनडे टीम में जगह दी गई है© Getty Images
मोहम्मद आमिर को आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिये टी-20 और वनडे टीम में जगह दी गई है© Getty Images

विवादों में चल रहे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल कर लिया गया है। आमिर को वनडे और टी-20 दोनों प्रारूपों की टीम में जगह दी गई है। पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 3 टी-20 मैच और 3 वनडे मैच खेलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक न्यूजीलैंड दौरे के लिये मोहम्मद आमिर चयनकर्ताओं और कोच वकार युनुस की पहली पसंद थे। न्यूजीलैंड दौरे के लिये आमिर को वीजा संबंधी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा न्यूजीलैंड एंबेसी ने कई तरह की जांच के बाद आखिर में आमिर को दौरा करने की मंजूरी दे दी। ALSO READ: 2015 में खूब चमके ये पाकिस्तानी क्रिकेटर

TRENDING NOW

गौरतलब है कि आमिर 2010 के इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोपी थे और उनको जानबूझकर नो बॉल फेंकने का दोषी पाया गया था। जिसके बाद उनको क्रिकेट से प्रतिबंध झेलना पड़ा था। आमिर ने पांच वर्ष का प्रतिबंध खत्म करने के बाद टीम में वापसी करेंगे। हांलाकि उनकी टीम में वापसी को लेकर टीम के सदस्य दो गुटों में बटते नजर आए। हाल ही में अजहर अली और मोहम्मद हफीज ने फिटनेस शिविर में आमिर के शामिल होने के बाद फिटनेस शिविर से बैकआउट किया था। लेकिन बहुत से पूर्व खिलाड़ियों ने आमिर की टीम में वापसी की सरहना की। पाकिस्तान के लिए खेले 15 वनडे मैचों में 25 चटकाए हैं जबकि 18 टी-20 मुकाबलों में आमिर ने 23 विकेट झटके हैं। हाल ही में डोप टेस्ट में फेल होने के कारण प्रतिबंधित किये गए यासिर शाह के टीम में ना होने से भी आमिर को टीम में जगह मिलने में आसानी हुई। फिलहाल टीम में शामिल होने के बाद आमिर का ध्यान टीम के लिये शानदार प्रदर्शन करने पर है। ALSO READ: सुनील गावस्कर से चिढ़ता था ये पाकिस्तानी गेंदबाज