×

Mohammad Amir को घरेलू स्तर पर खुद को साबित करना होगा, तभी वापसी संभव: Waqar Younis

पाकिस्तान के बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने कहा- यह मेरी और आपकी टीम नहीं है. यह पाकिस्तान क्रिकेट है और यहां वापसी से पहले खुद को साबित करना ही होगा.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 5, 2021 6:54 PM IST

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) एक बार फिर पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए बेकरार हैं. इससे पहले उन्होंने बीते साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. तब आमिर ने अपने साथी खिलाड़ियों और कोच पर मानसिक पीड़ा पहुंचाने का आरोप लगाया था. लेकिन अब पाकिस्तान के बॉलिंग कोच वकार यूनिस (Waqar Younis) ने कहा कि अगर यह युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी चाहता है तो उसे घरेलू स्तर पर खुद को साबित करना होगा.

वकार यूनिस ने कहा कि अगर वह घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो फिर राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी मुश्किल होगी. आमिर ने पिछले साल दिसंबर में यह कहकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था कि उनके साथी और कोच उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंचाते हैं. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने हाल में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली.

रिपोर्टों के अनुसार वह हाल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान से मिले थे, जिसके बाद उनकी अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले वापसी की अटकलबाजी लगाई जाने लगी थी. यूनिस ने सोमवार को इंग्लैंड से वीडियो कॉन्फ्रेन्स के जरिए पत्रकारों से कहा, ‘निसंदेह वह बेहतरीन क्रिकेटर है लेकिन यदि वह संन्यास से वापसी करना चाहता है और क्रिकेट खेलकर चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं करता तो फिर यह मुश्किल होगा.’

उन्होंने कहा, ‘यह पाकिस्तान क्रिकेट है और यह मेरी या आपकी क्रिकेट टीम नहीं है. आपको अपने देश की तरफ से खेलने के लिए अच्छे काम करने होंगे. यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं है और हर किसी को यह बात याद रखनी चाहिए.’ यूनिस ने कहा कि उन्हें खान और आमिर की मुलाकात के बारे में पता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे इसके बारे में पता नहीं है.’

TRENDING NOW

(इनपुट: भाषा)