×

ब्रिटिश नागरिकता लेकर क्या IPL खेलेंगे मोहम्मद आमिर, पाकिस्तानी गेंदबाज ने खुद दिया जवाब

31 साल के मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी-20 मैच खेले हैं. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 250 से अधिक विकेट है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - July 3, 2023 4:31 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को जल्द ही ब्रिटिश नागरिकता मिलने वाली है. ब्रिटेन की वकील नरजिस खान से शादी के बाद मोहम्मद आमिर को ब्रिटिश पासपोर्ट मिलने वाला है, इस प्रक्रिया में उन्हें एक साल और लगेगा. ऐसे में क्या वह ब्रिटेन की नागरिकता लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर सोच रहे हैं, पाकिस्तान के गेंदबाज ने खुद इसका जवाब दिया है.

मोहम्मद आमिर ने कहा, अभी मुझे ब्रिटिश नागरिकता लेने में एक साल का वक्त बचा है, एक साल के बाद क्या स्थिति होगी यह देखना होगा. मैं अभी स्टेप बाई स्टेप आगे जा रहा हूँ मुझे नहीं पता आगे क्या होना है, अगर ऐसा कुछ होता है तो जरूर मैं आपको जानकारी दूंगा.

बता दें कि ब्रिटिश नागरिकता के साथ वह आईपीएल खेलने के लिए योग्य हो जाते हैं. पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा, कि मैं पाकिस्तान के लिए खेल चुका हूं और मैं इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा. आईपीएल 2024 में अभी एक साल का समय है, हमें नहीं पता कि कल क्या होगा ? उन्होंने कहा कि जब मुझे पासपोर्ट मिल जाएगा, तब जो अच्छा अवसर मिलेगा, मैं उसका लाभ उठाऊंगा.

31 साल के मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी-20 मैच खेले हैं. उनके नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 250 से अधिक विकेट है. आखिरी बार वह साल 2020 में पाकिस्तान के लिए टी-20 मैच खेलते नजर आए थे.

TRENDING NOW

बता दें कि साल 2008 में मुंबई हमलों के बाद से कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में  भाग नहीं ले सका है. अज़हर महमूद ने साल 2012 से लेके 2015 तक आईपीएल खेला, मगर वह तब ब्रिटिश नागरिक बन चुके थे.