×

मोहम्मद आमिर को सिर्फ एक इनसान की वजह से संन्यास लेना पड़ा, यह दुखद: इंजमाम उल हक

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने मोहम्मद आमिर के इतनी युवा उम्र में संन्यास लेने पर अफसोस जताया है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 25, 2020 7:32 PM IST

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करने वाले मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के इस फैसले से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) दुखी हैं. उन्होंने कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज को इतनी जल्दी यह फैसला नहीं लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि आमिर का जाना दुखद है और पाकिस्तान क्रिकेट में इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए.

आमिर पाकिस्तान के मौजूदा टीम मैनेजमेंट से नाराज थे. इंजमाम ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, ‘यह बेहद दुखद घटना है कि आमिर ने सिर्फ एक व्यक्ति की वजह से संन्यास का फैसला किया. इसका पाकिस्तान क्रिकेट पर नकारात्मक असर पड़ेगा.’

क्रिकेट पाकिस्तान ने इंजमाम उल हक के हवाले से लिखा, ‘आमिर अच्छे खिलाड़ी थे. उनकी गैर-मौजूदगी में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन प्रभावित होगा. हमारे पास हालांकि दूसरे गेंदबाज भी हैं और वे अच्छा कर रहे हैं. लेकिन आमिर का जाना दुखद: घटना है और पाकिस्तान क्रिकेट में इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. एक खिलाड़ी को क्रिकेट इस तरह नहीं छोड़नी चाहिए. यह अच्छा नहीं लगता.’

आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 50 टी20 मैचों में कुल 259 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड में फिक्सिंग के कारण इस तेज गेंदबाज पर 5 साल का बैन भी लगा था, जिसे पूरा करने के बाद उन्होंने 2015 में वापसी की थी.

TRENDING NOW

हक ने कहा कि अगर आमिर को वकार यूनिस से समस्या थी तो उन्हें यह बात मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) को बतानी चाहिए थी और अगर उससे भी समाधान नहीं होता तो फिर पीसीबी का रुख करना चाहिए था. आमिर उस पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, जिसने 2009 में T20 वर्ल्ड कप जीता था और 2017 में भारत को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी.