×

IPL 2019 में मोहम्‍मद कैफ बन सकते हैं दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के सहायक कोच

रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्‍मद कैफ रिकी पोंटिंग के अंतरर्गत कोचिंग स्‍टॉफ का हिस्‍सा हो सकते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 18, 2018 7:37 PM IST

आईपीएल 2018 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने मोर्चा मारते हुए खिताब पर कब्‍जा किया। इस सीजन में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स की टीम ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया। दिल्‍ली की कमान शुरुआती मैचों की दौरान गौतम गंभीर ने संभाली। बाद में श्रेयस अय्यर को टीम की कप्‍तानी सौंपी गई।

आईपीएल 2019 के लिए दिल्‍ली फ्रेंचाइजी रिकी पोंटिंग पर पूरी तरह से भरोसा जताने के मूड में है। खबराें की मानेे तो इस बार दिल्‍ली की टीम में पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज मोहम्‍मद कैफ भी कोचिंग स्‍टॉफ का हिस्‍सा होंगे। मुंबई मिरर अखबार की खबर के मुताबिक कैफ पोंटिंग के नेतृत्‍व में कोचिंग स्‍टॉफ का हिस्‍सा होंगे। हालांकि अभी ये स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है कि कैफ की टीम में कोचिंग स्‍टॉफ के रूप में क्‍या भूमिका होगी।

मोहम्‍मद कैफ इससे पहले गुजरात लॉयन्‍स को कोचिंग दे चुके हैं। उन्‍हें आईपीएल 2017 के दौरान गुजरात की टीम का असिस्‍टेंट कोच बनाया गया था। गुजरात के लिए वो ब्रेड होज के नेतृत्‍व वाली कोचिंग टीम का हिस्‍सा थे। इससे पहले वो छत्‍तीसगढ़ की टीम के मेंटर की भूमिका भी निभा चुके हैं। इसी साल जुलाई महीने में मोहम्‍मद कैफ ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की थी।

TRENDING NOW

मोहम्‍मद कैफ ने अपने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में डेब्‍यू साल 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट मैच के दौरान किया था। उनका वनडे में डेब्‍यू साल 2002 में इंग्‍लैंड के खिलाफ हुआ था। कैफ ने 13 टेस्‍ट मैचों में 624 रन बनाए, जबकि 125 वनडे मैचों में उनके नाम 2,753 रन रहे। घरेलू क्रिकेट में मोहम्‍मद कैफ 186 फस्‍ट क्‍लास मैच, 269 लिस्‍ट ए मैच और 75 टी-20 मैच भी खेल चुकेेहैं।