×

मोहम्मद नबी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, अफगानिस्तान के लिए ODI में सबसे तेज अर्धशतक जड़ा

मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ 32 गेंद में 65 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने छह चौका और पांच छक्का लगाया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 5, 2023 10:06 PM IST

अफगानिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने एशिया कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में बड़ा रिकॉर्ड बनाया. मोहम्मद नबी ने सिर्फ 24 गेंद में अर्धशतक लगाकर अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

24 गेंद में नबी ने जड़ा अर्धशतक

मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ 32 गेंद में 65 रन की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने छह चौका और पांच छक्का लगाया. उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के साथ 51 गेंद में 80 रन की साझेदारी की. उन्होंने अपना अर्धशतक 24 गेंद में पूरा किया. उन्होंने मुजीब उर रहमान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने हाल ही में वनडे सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंद में अर्धशतक बनाया था.

अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज वनडे अर्धशतक

24 – मोहम्मद नबी vs श्रीलंका, लाहौर, 2023
26 – मुजीब उर रहमान vs PAK, कोलंबो, 2023
27 – राशिद खान vs आयरलैंड, अबू धाबी, 2021
28 – मोहम्मद नबी vs जिम्बाब्वे, बुलावायो, 2014
28 – शफीकुल्लाह शिनवारी vs आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा, 2017