×

VIDEO: रिजवान ने पार की बेवकूफी की हद, DRS लेने के लिए विपक्षी बल्लेबाज से करने लगे बात

पाकिस्तान के नए लिमिटेड ओवर कप्तान मोहम्मद रिजवान ने दूसरे वनडे में बेवकूफी की सारी हदें पार कर दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 8, 2024 8:17 PM IST

Mohammad Rizwan and Adam Zampa Funny Video: पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 9 विकेट के बड़े अंतर से मात दी. इस मैच में पाकिस्तान की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया.

मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन तो कमाल का रहा. वहीं मुकाबले के दौरान फैंस को एक मजेदार वाक्या भी देखने को मिला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का है.

रिजवान ने की बेवकूफी

दरअसल, दूसरे वनडे के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पारी के 34वें ओवर में कंगारू टीम के लिए नंबर 10 पर एडम जम्पा बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद जम्पा के बल्ले के नजदीक से रिजवान के हाथों में विकेट के पीछे गई. जिसपर गेंदबाज ने अपील की. हालांकि अंपायर ने बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया.

अंपायर के नॉटआउट देने के बाद रिजवान ने बेवकूफी करते हुए एडम जम्पा से पूछने लगे कि क्या इसके लिए डीआरएस लेना चाहिए या नहीं? रिजवान के पूछने पर जम्पा ने उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘बिल्कुल लेना चाहिए.’ जम्पा के कहने के तुरंत बाद रिजवान ने डीआरएस लेने का फैसला किया. जिसपर स्टेडियम में मौजूद स्क्रीन पर पता चला कि गेंद बल्ले को छूकर नहीं गई थी और जम्पा नाबाद रहे. जम्पा की सलाह लेना रिजवान को भारी पड़ा और पाकिस्तान को एक डीआरएस गंवाना पड़ा.

अयूब ने मचाया मुकाबले में धमाल

बता दें कि पाकिस्तान के लिए युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने दूसरे वनडे में बल्ले से जबरदस्त कोहराम मचाया. उन्होंने 71 गेंद पर पांच चौके और छह छक्के की मदद से 82 रन की तूफानी पारी खेली. अयूब के अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 64 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 9 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. अब तीन मैचों की यह वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गया है. ऐसे में आखिरी मुकाबले जीतने वाली टीम इस वनडे सीरीज की चैंपियन बनेगी.